comscore

Realme P3 सीरीज की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म, Flipkart पर माइक्रोसाइट हुई लाइव

Realme P3 सीरीज इंडिया लॉन्च कंफर्म हो गया है। यह सीरीज खरीद के लिए Flipkart पर उपलब्ध होगी। यहां जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Feb 03, 2025, 05:19 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme P3 Series India launch: रियलमी पी3 सीरीज की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। इस सीरीज के फोन काफी समय से लीक्स का हिस्सा बने हुए थे। अब कंपनी ने फाइनली इस सीरीज के लॉन्च को कंफर्म कर दिया है। इस सीरीज में Realme P3 Pro स्मार्टफोन शामिल होगा, जिसको डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Flipkart पर लाइव हो गई है। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के जरिए फोन की उपलब्धता से जुड़ी जानकारी सामने आई है। इस सीरीज की सेल भारत में Flipkart के जरिए उपलब्ध होगी। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: 600mAh जंबो बैटरी, Glow in Dark डिजाइन और 50MP कैमरा वाले Realme P3 Pro 5G को 844 में घर लाने का मौका, Flipkart की खास EMI Deal

Flipkart पर Realme P3 Series को डेडिकेटड माइक्रोसाइट लाइव कर दी गई है। इस माइक्रोसाइट के जरिए कंफर्म हो गया है कि यह सीरीज जल्द ही भारत में आने वाली है। फिलहाल, कंपनी ने इस सीरीज की लॉन्च डेट कंफर्म नहीं की है। हालांकि, यह साफ हो चुका है कि पी3 सीरीज में Realme P3 Pro स्मार्टफोन शामिल होगा। news और पढें: Smartphones India Launching This Week: Realme P3 Ultra से लेकर OPPO F29 सीरीज तक, भारत में लॉन्च होंगे ये फोन

फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के जरिए कंफर्म हो गया है कि Realme का यह फोन एक तगड़ा गेमिंग स्मार्टफोन होगा, जिसे BGMI Esports पार्टनरशिप के साथ पेश किया जाएगा। कंपनी ने यह भी कंफर्म किया है कि BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA SERIES (BGIS) 2025 और BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA PRO SERIES (BMPS) 2025 के लिए ऑफिशियल स्मार्टफोन होगा।

फिलहाल, कंपनी ने Realme P3 Pro फोन के स्पेसिफिकेशन से जुड़ी डिटेल्स रिवील नहीं की है। हालांकि, यह साफ है कि यह फोन GT Boot के साथ आएगा। इस फोन को एन्हैंस्ड गेमिंग के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह टेक्नोलॉजी फोन की स्पीड और स्मूथनेस को बढ़ाएगी। BGMI के साथ-साथ यूजर्स को फोन में शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस प्राप्त होगा।

Expected Specifications and Launch Timeline

अभी इस सीरीज की लॉन्च डेट कंफर्म नहीं हुई है। हालांकि, माना जा रहा है कि कंपनी इन स्मार्टफोन्स को फरवरी के अंत तक लॉन्च कर सकती है। लॉन्च के साथ फोन के अन्य फीचर, कीमत व उपलब्धता से जुड़ी जानकारी प्राप्त होगी।