10 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Realme GT 5 Pro में मिलेगा Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, 1TB स्टोरेज समेत बहुत कुछ, कंपनी ने किया टीज

Realme GT 5 Pro को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने इस फोन को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से टीज किया है। इसमें Qualcomm का लेटेस्ट फ्लैगशिप प्रोसेसर मिलेगा।

Published By: Harshit Harsh

Published: Nov 14, 2023, 01:42 PM IST

Realme-GT-5-Pro
Representative image

Story Highlights

  • Realme GT 5 Pro का ऑफिशियल टीजर आया है।
  • रियलमी का यह फोन धांसू प्रोसेसर के साथ आएगा।
  • फोन के कैमरे भी अपग्रेड्स होंगे।

Realme GT 5 Pro फ्लैगशिप स्मार्टफोन को जल्द लॉन्च किया जाएगा। चीनी ब्रांड ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस फोन को टीज किया है। पिछले साल लॉन्च हुए GT 3 Pro की तरह ही इसमें सुपरफास्ट Qualcomm Snapdragon 8 Gen सीरीज का प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा फोन में फास्ट चार्जिंग, 1TB इंटरनल स्टोरेज, जबरदस्त कैमरे जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। ग्लोबल मार्केट में इस फोन को नए नाम और अलग फीचर के साथ उतारा जा सकता है। हालांकि, चीनी बाजार में इसे नवंबर के आखिर में लॉन्च किए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं।

रियलमी ने अपने इस अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन को चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo पर टीज किया है। इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा फोन में 1TB इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा। अपने टीजर में रियलमी ने इसके डिस्प्ले फीचर को भी रिवील किया है। यह स्मार्टफोन बड़े कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आ सकता है, जिसमें 3000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा इसमें अपग्रेड टेलीफोटो कैमरा सेंसर भी मिल सकता है।

हालांकि, रियलमी ने इस फोन की लॉन्च डेट अपने सोशल पोस्ट में रिवील नहीं किया है। रियलमी का यह फोन नवंबर के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है। Qualcomm के नए लॉन्च हुए फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ आने वाले Nubia, Honor के फोन Red Magic 9 Pro और Honor 100 को 23 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा।

मिलेंगे ये फीचर्स

हाल में Realme GT 5 Pro को TENAA पर लिस्ट किया गया था। लिस्टिंग के मुताबिक, इस फोन में 6.78 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। फोन में 8GB/12GB/16GB RAM का सपोर्ट मिलेगा। फोन में 128GB/256GB/512GB और 1TB स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है। Realme GT 5 Pro में 5,400mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है, जिसके साथ 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग फीचर मिल सकता है। फोन में Android 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 का सपोर्ट मिल सकता है।

TRENDING NOW

यह फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आएगा, जिनमें 50MP का Sony LYTIA LYT808 कैमरा सेंसर, 50MP का OmniVision OVO8D10 सेंसर और 8MP का Sony IMX890 टेलीफोटो सेंसर मिलेगा। यह फोन 32MP के सेल्फी कैमरा सेंसर के साथ आएगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language