19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Realme C51 जल्द भारत में होगा लॉन्च, मिलेगा iPhone वाला खास फीचर

Realme C51 जल्द भारत में एंट्री लेने वाला है। इस फोन का डिजाइन iPhone 14 Pro से मिलता है। इस डिवाइस में Unisoc T612 प्रोसेसर और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर दिए गए हैं।

Published By: Ajay Verma

Published: Aug 25, 2023, 04:36 PM IST

realme

Story Highlights

  • Realme C51 जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है।
  • इस फोन का डिजाइन iPhone 14 Pro से मिलता है।
  • इस हैंडसेट को पिछले महीने ग्लोबली लॉन्च किया गया था।

Realme C51 स्मार्टफोन भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है। इस फोन के कैमरे का डिजाइन एप्पल के iPhone 14 Pro से मिलता है। इसके फ्रंट में डायनामिक आइसलैंड फीचर वाला डिस्प्ले है, जिसे कंपनी ने मिनी कैप्सूल का नाम दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रियलमी सी 51 को भारत से पहले ताइवान समेत कई देशों में लॉन्च किया जा चुका है। प्रमुख फीचर की बात करें, तो स्मार्टफोन में HD+ एलसीडी डिस्प्ले मौजूद है। इसके अलावा, हैंडसेट में ऑक्टा-कोर Unisoc T612 प्रोसेसर, 5000mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

जल्द भारत में होगा लॉन्च

रियलमी ने मिनी कैप्सूल वाले Realme C51 फोन को “Champion is coming” टैगलाइन के साथ टीज करना शुरू कर दिया है। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की गई है।

Realme C51 के स्पेसिफिकेशन

रियलमी सी 51 स्मार्टफोन में 6.7 इंच का आईपीएस LCD डिस्प्ले है। इसकी स्क्रीन 1600 x 720 पिक्सल रेजलूशन सपोर्ट करती है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। स्मूथ वर्किंग के लिए फोन में ऑक्टा-कोर Unisoc T612 चिपसेट और Mali-G57 GPU दिया गया है। यह फोन एंड्रॉइड 13 पर काम करता है।

कैमरा

रियलमी ने Realme C51 स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें पहला 50MP का मेन और दूसरा डेप्थ सेंसर है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का कैमरा मिलता है।

बैटरी और कनेक्टिविटी

रियलमी सी 51 स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, 4G VoLTE, डुअल सिम और USB Type-C पोर्ट जैसे स्पेक्स मिलते हैं। सिक्योरिटी के हिसाब से फोन में फेस अनलॉक और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

भारत में कितनी होगी कीमत

रियलमी सी 51 की ग्लोबल मार्केट में कीमत NT$ 3,990 यानी करीब 10,430 रुपये है। ऐसे में माना जा सकता है कि फोन की कीमत भारत में 15,000 रुपये से कम होगी।

हाल ही में इस फोन से उठा पर्दा

रियलमी ने हाल ही में Realme 11X स्मार्टफोन को भारत में पेश किया था। इस स्मार्टफोन की कीमत 14,999 रुपये से शुरू होती है। इस डिवाइस में 6.72 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें MediaTek Dimensity 6100+ 5G ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 8GB तक RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है।

TRENDING NOW

रियलमी 11एक्स Android 13 ओएस पर काम करता है। तस्वीरें क्लिक करने के लिए हैंडसेट में 64MP का मेन लेंस और 2MP का पोट्रेट सेंसर दिया गया है, जबकि फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलता है। इसके अलावा, मोबाइल में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language