01 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Poco X5 और Poco X5 Pro 5G के सभी फीचर्स व डिजाइन लीक, 108MP कैमरा होगी बड़ी खूबी

टिप्सटर ने Poco X5 5G और Poco X5 Pro 5G के फीचर्स व डिजाइन लॉन्च से पहले रिवील कर दिए हैं। टिप्सटर के ट्वीट में फोन की तस्वीर और फुल स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिलती है।

Published By: Manisha

Published: Jan 31, 2023, 07:34 PM IST

Phone

Story Highlights

  • Poco X5 Pro 5G में मिलेगा 108MP कैमरा
  • Poco X5 में 48MP कैमरा मिलेगा
  • दोनों फोन की बैटरी 5000mAh की होगी

Poco कंपनी ने हाल ही में Poco X5 Pro 5G स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कंफर्म की है। यह फोन 6 फरवरी को भारत में लॉन्च होगा। हालांकि, लीक्स की मानें तो कंपनी प्रो मॉडल के साथ इस दिन Poco X5 को भी लॉन्च करेगी। लेटेस्ट लीक में इन दोनों ही स्मार्टफोन्स के मार्केटिंग मटिरियल सामने आए हैं, जिसमें जरिए फोन के फीचर्स और डिजाइन की जानकारी लॉन्च से पहले सामने आ गई है।

टिप्सटर Sudhanshu Ambhore ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए Poco X5 5G और Poco X5 Pro 5G के फीचर्स व डिजाइन लॉन्च से पहले रिवील कर दिए हैं। टिप्सटर के ट्वीट में फोन की तस्वीर और फुल स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिलती है।

Poco X5 5G Specifications

 


पोको के इस फोन में 6.67-इंच Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजलूशन 2400×1080 पिक्सल होगा। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर से लैस होगा।

फोटोग्राफी के लिए पोको के इस स्मार्टफोन में 48MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया जा सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 13MP का कैमरा मिल सकता है। इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी के साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।

Poco X5 Pro 5G Specifications

 


इस फोन में भी 6.67-इंच Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजलूशन 2400×1080 पिक्सल होगा। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 778G 5G प्रोसेसर से लैस होगा।

TRENDING NOW

फोटोग्राफी के लिए पोको के इस स्मार्टफोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया जा सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16MP का कैमरा मिल सकता है। इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी के साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language