
POCO ने भारत में C-सीरीज के नए स्मार्टफोन POCO C71 को लॉन्च कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन की कीमत बजट रेंज में रखी गई है। इसका मुकाबला भारतीय बाजार में Vivo और Realme जैसे ब्रांड के मोबाइल फोन्स से होगा। मुख्य स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें, तो यह स्मार्टफोन Android 15 के साथ आता है। इसमें वर्चुअल रैम और 5200mAh की जंबो बैटरी मिलती है। साथ ही, 120Hz रिफ्रेश रेट वाला बड़ा डिस्प्ले भी दिया गया है।
पोको सी71 को प्रीमियम स्प्लिट ग्रिड डिजाइन दिया गया है। यह फोन पावर ब्लैक, कूल ब्लू और डेजर्ट गोल्ड कलर में अवेलेबल है। इसमें 6.88 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलता है, जो Eye Friendly है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसको TUV RHEINLAND TRIPLE का सर्टिफिकेशन मिला है। इसमें वेट टच की सुविधा दी गई है। यानी कि यूजर्स गीले हाथ से भी डिवाइस को कंट्रोल कर सकते हैं।
यह स्मार्टफोन Android 15 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। शानदार फोटो क्लिक करने के लिए मोबाइल फोन में 32MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 7 अलग-अलग रंगों के फिल्टर और नाइट मोड मिलता है। वहीं, सेल्फी क्लिक करने के लिए हैंडसेट के फ्रंट में 8MP का कैमरा लगा है।
स्मूथ वर्किंग के लिए कंपनी ने POCO C71 5G फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ-साथ 6GB रैम, वर्चुअल रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी है, जिसे एसडी कार्ड इस्तेमाल करके 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसकी बैटरी 5200mAh की है। इसको 15W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है।
स्मार्टफोन में डेटा सिक्योर रखने के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए मोबाइल फोन में डुअल सिम, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर मिलते हैं।
कंपनी के अनुसार, POCO C71 स्मार्टफोन की कीमत 6,499 रुपये तय की गई है। इस कीमत में 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। इसका 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट 7,499 रुपये में अवेलेबल है। इसकी सेल 8 अप्रैल से Flipkart पर शुरू होगी और इसे आकर्षक कलर में खरीदा जा सकेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language