18 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

सिर्फ 5,999 रुपये की कीमत में Poco C51 Airtel Exclusive वेरिएंट हुआ लॉन्च, 50GB डेटा साथ मिलेगा फ्री

Poco C51 का यह स्पेशल वेरिएंट आज भारत में लॉन्च हो गया है। इस फोन के साथ कंपनी ग्राहकों को कई एयरटेल बेनेफिट्स फ्री प्रोवाइड कर रही है। जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स।

Published By: Manisha

Published: Jul 14, 2023, 06:53 PM IST

Poco C51

Story Highlights

  • Poco C51 Airtel Exclusive वेरिएंट की सेल 18 जुलाई से होगी शुरू
  • Flipkart पर उपलब्ध होगी फोन की सेल
  • फोन के साथ फ्री मिलेंगे एयरटेल बेनेफिट्स

Poco C51 कंपनी का बजट स्मार्टफोन है। इस फोन को कंपनी ने अप्रैल महीने में लॉन्च किया था। हालांकि, अब कंपनी ने इस फोन का Airtel Exclusive वेरिएंट लॉन्च किया है। इस फोन का दाम अप्रैल में आ चुके वेरिएंट से काफी कम है। इसके अलावा, इस फोन में यूजर्स को कई एयरटेल एक्सक्लूसिव बेनेफिट्स भी मिलेंगे। इसमें 50GB फ्री डेटा के साथ 10GB डेटा के पांच कूपन फ्री मिलेंगे। इसके अलावा पोको के इस स्पेशल एयरटेल मॉडल 18 महीनों तक एयरटेल के लिए ही प्री-लॉक होगा। इसमें आपको एयरटेल सिम डालनी होगी। सभी कंडीशन पूरी होने के बाद आप दूसरे सिम स्लॉट में नॉन-एयरटेल सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं फोन की कीमत व स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी जानकारी।

Poco C51 Price and Airtel Exclusive Offer Details

कंपनी ने Poco C51 स्मार्टफोन की कीमत 5999 रुपये तय की है। फोन की सेल 18 जुलाई से Flipkart पर उपलब्ध होगी। कंपनी ने इस फोन को Airtel Exclusive बेनेफिट्स के साथ लॉन्च किया है। सबसे पहला बेनेफिट यह है कि ग्राहकों को फोन पर 7.5 प्रतिशत तक का ऑफ दिया जाएगा। इसके अलावा, इसमें 50GB डेटा फ्री मिलेगा। साथ ही फोन के साथ 10GB डेटा वाले 5 कूपन दिए जाएंगे। एक महीने में केवल 1 ही कूपन इस्तेमाल किया जा सकता है। 1 कूपन की वैलिडिटी 30 दिन तक की होगी।

 


पोको सी51 स्पेशल वेरिएंट 18 महीने तक के एयरटेल प्री-लॉक सिस्टम के साथ आता है। यूजर को फोन सेटअप करने के 24 घंटे के अंदर फोन में एयरटेल सिम डालनी होगी। इस सिम में कम से कम 199 रुपये का Airtel Truly Unlimited रिचार्ज होना जरूरी है। इन सभी कंडिशन को पूरा करने के बाद ही यूजर फोन में नॉन-एयरटेल सिम इस्तेमाल कर पाएंगे। यह फोन मौजूद एयरटेल ग्राहकों व नए सभी ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।

Poco C51 Specifications

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो पोको फोन में 6.52 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 1600 x 720 पिक्सल है। इसके अलावा, फोन MediaTek Helio G36 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4GB RAM (3GB वर्चुअल RAM) और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है।

TRENDING NOW

फोटोग्राफी के लिए फोन में 8MP का डुअल कैमरा सेटअप दिया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5MP का कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 10W चार्जिंग स्पीड मिलती है। यह फोन Android 13 (Go Edition) पर काम करता है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर, ब्लूटूथ, वाई-फाई और 3.5mm ऑडियो जैक मिलता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language