19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

OPPO Reno 13 सीरीज की इंडिया लॉन्च डेट अनाउंस, इस दिन देगी बाजार में दस्तक

OPPO Reno 13 सीरीज की लॉन्च डेट आ गई है। यह लाइनअप Reno 13 5G और Reno 13 Pro 5G फोन के साथ अगले सप्ताह बाजार में आने वाला है।

Published By: Ajay Verma

Published: Jan 03, 2025, 04:55 PM IST

Oppo Reno 13 series

OPPO Reno 13 सीरीज के तमाम टीजर जारी करने के बाद आखिरकार लॉन्च डेट अनाउंस कर दी गई है। इस प्रीमियम लाइनअप को अगले हफ्ते भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। इसमें Reno 13 5G और Reno 13 Pro 5G फोन देखने को मिलेंगे। फीचर्स की बात करें, तो दोनों डिवाइस में एआई टूल के साथ-साथ बड़ी बैटरी, एचडी डिस्प्ले और पावरफुल प्रोसेसर मिलेगा। बता दें कि इस स्मार्टफोन सीरीज को भारत से पहले चीन में पेश किया गया था।

इस दिन उठेगा पर्दा

स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो के मुताबिक, OPPO Reno 13 Series को 9 जनवरी 2025 के दिन लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज के लॉन्चिंग कार्यक्रम को आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकेगा। इसके आने से बाजार में Xiaomi, Vivo और Realme के फोन्स को जोरदार टक्कर मिलेगी।

ऐसे हैं स्मार्टफोन के फीचर्स

ओप्पो रेनो 13 5जी सीरीज के स्मार्टफोन्स Android 15 आउट-ऑफ-द-बॉक्स बेस्ड ColorOS 15 पर काम करेंगे। इनमें एंड्रॉइड टू आईओएस फाइल ट्रांसफर करने की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा, हैंडसेट्स में AI Summary, AI Livephoto, AI Motion और AI ReImage जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

पावर के लिए ओप्पो रेनो 13 सीरीज के मोबाइल फोन्स में MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर दिया जाएगा। प्रो वेरिएंट में 50MP का कैमरा दिया जाएगा, जो 120X डिजिटल जूम और 3.5X ऑप्टिकल जूम का सपोर्ट मिलेगा। मोबाइल फोन्स को IP68 + IP69 की रेटिंग भी दी जाएगी। हैंडसेट्स में कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, ऑडियो पोर्ट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट भी मिलेगा।

अंत में बताते चलें कि कंपनी ने पिछले साल OPPO Find X8 Series को लॉन्च किया था। इस सीरीज के तहत OPPO Find X8 और Find X8 Pro को बाजार में उतारा गया। इन दोनों डिवाइस की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी गई है। दोनों स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले और पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है।

TRENDING NOW

फोटो क्लिक करने के लिए दोनों फोन में 50MP का कैमरा और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली दमदार बैटरी दी गई है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language