comscore

Oppo Find X9 सीरीज की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म, 200MP कैमरा के साथ मिलेंगे धाकड़ फीचर्स

Oppo Find X9 सीरीज की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। कंपनी सीरीज के तहत Oppo Find X9 और Oppo Find X9 Pro फोन लेकर आएगी। यहां जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Oct 29, 2025, 01:21 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Oppo Find X9 सीरीज की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। कंपनी भारतीय मार्केट में इस सीरीज के तहत दो फोन Oppo Find X9 और Oppo Find X9 Pro स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। भारत से पहले यह सीरीज चीनी व ग्लोबल मार्केट में दस्तक दे चुकी है। चीनी मॉडल के फीचर्स की बात करें, तो ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 9500 प्रोसेसर के साथ दस्तक देने वाले हैं। कंपनी फोन के साथ Oppo Enco Buds 3 Pro+ और Hasselblad Teleconverter Kit भी पेश करने वाली है। आइए जानते हैं इस सीरीज से जुड़ी डिटेल्स। news और पढें: 50MP कैमरा और 7025mAh बैटरी वाले OPPO Find X9 को खरीदने का सही Time, मिल रहा 8500 का बड़ा Discount

Oppo Find X9 Series

कंपनी ने अपनी माइक्रोसाइट के जरिए Oppo Find X9 सीरीज की इंडिया लॉन्चिंग को कंफर्म कर दिया है। फिलहाल, कंपनी ने सीरीज की लॉन्च डेट रिवली नहीं की है। साइट के जरिए फोन के फोन लुक भी सामने आ चुका है। कंपनी इस फोन को भारत में Titanium Grey और Space Black कलर ऑप्शन में पेश करने वाली है। इसके साथ ही कंपनी सीरीज के साथ Oppo Enco Buds 3 Pro+ और Hasselblad Teleconverter Kit को भी लाने वाली है। news और पढें: 7500mAh बैटरी और 200MP कैमरा वाले OPPO फोन पर 11,000 का बड़ा Discount, यहां से लपकें धमाल Deal

कंपनी ने सीरीज के लॉन्च के साथ-साथ Privilege Pack का ऐलान किया है। इस पैक की कीमत 99 रुपये है। कंपनी मात्र 99 रुपये में Premium Gift Box ऑफर कर रही है, जिसमें Oppo SuperVOOC 80W पावर अडैप्टर, 1000 रुपये में एक्सचेंज डिस्काउंट और इसके साथ 2 साल तक की बैटरी प्रोटेक्शन प्लान शामिल है।

Oppo Find X9 Series Specs

जैसे कि हमने बताया Oppo Find X9 सीरीज चीनी व ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुकी है। इस सीरीज में कंपनी ने Oppo Find X9 और Oppo Find X9 Pro फोन पेश किए गए हैं। फीचर्स की बात करें, तो दोनों ही फोन 3nm MediaTek Dimensity 9500 प्रोसेसर से लैस है। इस फोन में 16GB RAM व 512GB स्टोरेज मॉडल शामिल है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 200MP का कैमरा दिया गया है। ओप्पो फाइंड एक्स9 की कीमत 7,025mAh की है। वहीं, प्रो मॉडल 7500mAh की है।