comscore

OPPO A5 Pro 5G फोन 5800mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ लॉन्च, जानें कीमत

OPPO A5 Pro 5G फोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह फोन 5800mAh बैटरी और 50MP जैसे धाकड़ फीचर्स से लैस है। यहां जानें फोन की कीमत, उपलब्धता, फीचर्स व ऑफर्स से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Apr 24, 2025, 12:53 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OPPO A5 Pro 5G फोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है, जिसमें कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.67 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 6300 6nm प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 5800mAh की है, जिसके साथ 45W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। आइए जानते हैं फोन की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: 5800mAh बैटरी, 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले OPPO A5 Pro 5G पर 1200 की छूट, Flipkart का Discount

OPPO A5 Pro 5G Pricing and availability

कंपनी ने OPPO A5 Pro 5G फोन को 17,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। यह दाम फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट का है। साथ ही फोन के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। इस फोन की सेल Amazon, Flipkart व OPPO स्टोर पर उपलब्ध होगी। फोन की सेल 25 अप्रैल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। लॉन्च ऑफर के तहत बैंक कार्ड के जरिए फोन पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। news और पढें: Oppo A5 Pro 5G आज पहली सेल में मिलेगा सस्ता, जानें कितना डिस्काउंट ऑफर

OPPO A5 Pro 5G specifications

फीचर्स की बात करें, तो OPPO A5 Pro 5G फोन में 6.67 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। वहीं, डिस्प्ले में आपको 1000 Nits तक की ब्राइटनेस मिलती है। यह डिस्प्ले Corning Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसके अलावा, फोन Octa Core MediaTek Dimensity 6300 6nm प्रोसेसर से लैस है। फोन में 8GB RAM मिलती है। स्टोरेज के लिहाज से फोन में 128GB व 256GB स्टोरेज के ऑप्शन मिलते हैं। यह फोन Android 15 बेस्ड ColorOS 15 पर काम करता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसके साथ आपको 2MP का सेकेंडरी कैमरा भी दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। पानी से बचाव के लिए फोन में IP66+IP68+IP69 रेटिंग मिलती है। फोन की बैटरी 5800mAh की है, जिसके साथ आपको 45W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।