comscore

OnePlus 13T में मिलेगा फ्लैट और कॉम्पेक्ट डिस्प्ले, कंपनी ने किया कन्फर्म

OnePlus 13T स्मार्टफोन के खास स्पेसिफिकेशन को कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है। कंपनी ने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में फ्लैट डिस्प्ले दिया जाएगा।

Published By: Mona Dixit | Published: Apr 08, 2025, 03:40 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OnePlus 13T स्मार्टफोन की लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है। इसे जल्द पेश किया जा सकता है। लॉन्चिंग से पहले ही लीक रिपोर्ट्स में फोन्स की कई जरूरी जानकारी सामने आ गई है। अब कंपनी ने फोन की स्क्रीन के बारे में काफी कुछ बता दिया है। साथ ही, स्मार्टफोन के डिजाइन में होने वाले बदलाव के बारे में भी काफी कुछ कन्फर्म कर दिया है। आइये, डिटेल में जानते हैं। news और पढें: OnePlus 13s का नया टीजर जारी, जल्द होगा भारत में लॉन्च

OnePlus 13T 5G Design

OnePlus China के प्रेसिडेंट Louis Lee ने Weibo पोस्ट में OnePlus 13T के बारे में डिटेल शेयर की है। ऑफिशियल यह कन्फर्म कर दिया गया है कि अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 13T स्मार्टफोन कॉम्पेक्ट और फ्लैट स्क्रीन के साथ आएगा। इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका पिक्सल रेजलूशन 1.5k रेजलूशन और रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। news और पढें: OnePlus 13T दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें कीमत

अधिकारी के अनुसार, नया बटन न केवल स्टैंडर्ड म्यूट, वाइब्रेशन और बेल स्विचिंग फंक्शन ऑफर करेगा, बल्कि विभिन्न सिस्टम ऑपरेशन (OS) के बीच स्विच करने की सुविधा भी देगा। ली ने यह भी बताया है कि वनप्लस ने इस बटन में एक बहुत ही दिलचस्प फंक्शन जोड़ा है, जिसके बारे में डिटेल बाद में बताई जाएगी। news और पढें: OnePlus 13T फोन 6260mAh बैटरी के साथ देगा दस्तक, मिलेगा अलग कैमरा मॉड्यूल!

लॉन्चिंग की बात करें तो इस स्मार्टफोन को अप्रैल में पेश किया जाएगा। कंपनी इस डिवाइस को “स्मॉल-स्क्रीन पावरहाउस” टैगलाइन के साथ टीज कर रही है, जो एक ऐसे डिवाइस की ओर इशारा करता है, जो पोर्टेबिलिटी और हाई परफॉर्मेंस को बेलेंस करेगा।

अभी कंपनी ने स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस हैंडसेट में 6020mAh की बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है। यह हैंडसेट 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा, इस फोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया जा सकता है। वनप्लस इसमें अपने विंडचेंजर गेमिंग इंजन को इंटीग्रेट कर सकता है, जो गेमिंग परफॉर्मेंस को बढ़ाने में मदद करेगा। इस अपकमिंग फ्लैगशिप फोन में वर्टिकल या हॉरिजॉन्टल डुअल-कैमरा सेटअप मिलेगा। लीक से पता चला है कि 13T में मेटल मिडिल फ्रेम और ग्लास बैक होगा।