
OnePlus 13T स्मार्टफोन जल्द लॉन्च होने वाला है। कंपनी काफी समय के साथ अपनी फ्लैगशिप सीरीज में T मॉडल पेश करने वाली है। पिछले काफी समय से यह अपकमिंग स्मार्टफोन चर्चा में बना हुआ है। अब OnePlus ने इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट सामने आ गई है। आज यानी 1 अप्रैल, 2025 को एक फनी वीडियो कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग कन्फर्म कर दी है। आइये, डिटेल में जानते हैं।
OnePlus 10T स्मार्टफोन में को अप्रैल में चीन में लॉन्च किया जाएगा। यह प्रीमियम डिजाइन और पावरफुल फीचर्स वाला फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा। कंपनी इस डिवाइस को “स्मॉल-स्क्रीन पावरहाउस” टैगलाइन के साथ टीज कर रही है, जो एक ऐसे डिवाइस की ओर इशारा करता है, जो पोर्टेबिलिटी और हाई परफॉर्मेंस को बेलेंस करेगा। अभी कंपनी ने स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है।
लीक रिपोर्ट्स में स्मार्टफोन के खास स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं। OnePlus के इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फ्लैट डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके डिस्प्ले का पिक्सल रेजलूशन 1.5k होगा। फोन में 6200mah की बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है। यह हैंडसेट 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।
इसके अलावा, OnePlus के इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया जा सकता है। वनप्लस इसमें अपने विंडचेंजर गेमिंग इंजन को इंटीग्रेट कर सकता है, जो गेमिंग परफॉर्मेंस को बढ़ाने में मदद करेगा।
हालांकि, ऑफिशियल डिजाइन अभी सामने नहीं आई है। लीक से पता चलता है कि फोन दो रियर कैमरा के साथ आ सकता है। इसमें वर्टिकल या हॉरिजॉन्टल डुअल-कैमरा सेटअप मिलेगा। लीक से पता चला है कि 13T में मेटल मिडिल फ्रेम और ग्लास बैक होगा।
कीमत की बात करें तो इस स्मार्टफोन में OnePlus 13T स्मार्टफोन को चीन में 4,000 Yuan (लगभग 47,131.56 रुपये) के तहत लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, स्मार्टफोन की सटीक कीमत और फीचर्स तो लॉन्चिंग के दौरान ही पता चलेगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language