comscore

OnePlus 13 होगा Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर वाला पहला स्मार्टफोन! डिटेल लीक

OnePlus 13 स्मार्टफोन के खास फीचर्स का खुलासा हो गया है। स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई हैं। हालांकि, लीक रिपोर्ट्स में फोन के बारे में काफी कुछ पता चल गया है।

Published By: Mona Dixit | Published: Mar 05, 2024, 11:41 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • OnePlus 13 स्मार्टफोन में Snapdragon का अपकमिंग प्रोसेसर मिलेगा।
  • फोन की लॉन्च डेट को लेकर कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है।
  • OnePlus Ace 3V के भी खास फीचर्स का पता चल गया है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OnePlus 13 स्मार्टफोन की लॉन्च डेट अभी अनाउंस नहीं हुई है। हालांकि, इससे पहले ही फोन की लीक रिपोर्ट्स में इसमें मिलने वाले फीचर्स की जानकारी सामने आने लगी है। लेटेस्ट रिपोर्ट में वनप्लस के इस अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन की प्रोससर डिटेल का खुलासा हुआ है। साथ ही, OnePlus Ace3v में मिलने वाली बैटरी और चार्जिंग स्पीड की डिटेल भी सामने आ गई है। news और पढें: लॉन्च से पहले कंफर्म हुआ OnePlus 15R का प्रोसेसर, कीमत भी हुई लीक

रिपोर्ट्स की मानें तो OnePlus 13 में Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा, फोन अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा। OnePlus 13 के खास फीचर्स के बारे में जानने के लिए नीचे पढ़ते हैं। news और पढें: OnePlus 15R और Pad Go 2 टैबलेट से इस दिन उठेगा पर्दा, जानें फीचर्स

OnePlus 13 Specs

91Mobiles की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, टिप्स्टर Smart Pikachu ने Weibo के जरिए बताया है कि इसे फोन में Snapdragon 8 Gen 4 चिपसेट मिलेगा। OnePlus 13 इस प्रोसेसर के साथ आने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा। कुछ समय पहले आई रिपोर्ट में बताया गया था कि Snapdragon की नेकेस्ट जेनरेशन चिप को अक्टूबर, 2024 में लॉन्च किया जाएगा। अगर ऐसा हुआ तो स्मार्टफोन इसके साथ या प्रोसेसर लॉन्च के बाद नवंबर-दिसंबर मे लॉन्च किया जा सकता है। news और पढें: Croma Black Friday Sale: iPhone से लेकर Samsung तक इन 5 फोन पर मिल रहा धमाकेदार डिस्काउंट

Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर होगा दमदार

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर TSMC के 3nm प्रोसेस पर बेस्ड है। यह Adreno 830 GPU और नए परफॉर्मेंस कोर Oryon CPU cores के साथ आएगा। चिप में एक नया न्यूरल इंजन होगा, जो कंपनी की NPU जर्नी के “इनोल्यूशन” को मार्क करेगा। वनप्लस 13 सैमसंग गैलेक्सी एस24 सीरीज और पिक्सेल 8 सीरीज की तरह ऑन-डिवाइस AI सुविधाओं को स्पोर्ट कर सकता है।

इसके अलावा, DigitalChatStation के पोस्ट की मानें तो इस अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट रीडर मिलेगा। हालांकि, रिपोर्ट में यह कन्फर्म नहीं किया गया है कि यह Qualcomm सेंसर होगा या फिर Goodix सेंसर।

OnePlus Ace 3V स्मार्टफोन

OnePlus 13 के अलावा, टिप्स्टर Smart Pikachu ने OnePlus Ace 3V (या OnePlus Nord 3) की जानकारी भी दी है। इस फोन में 1.5K डिस्प्ले के साथ 5,500mAh की बैटरी दी जाएगी। फोन को 100W फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट के साथ लाया जाएगा। फोन Snapdragon 7 series चिपसेट के साथ आएगा। स्मार्टफोन 16GB RAM के साथ आएगा। हालांकि, अभी तक कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन की लॉन्च डेट और कन्फर्म स्पेसिफिकेशन से संबंधित कोई जानकारी शेयर नहीं की है।