
OnePlus और Oppo के अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की डिटेल्स सामने आई है। चीनी कंपनी BBK Electronics के ये दोनों स्मार्टफोन ब्रांड OnePlus 12 औऱ Find X7 Pro को अगले साल की शुरुआत में पेश कर सकते हैं। इन दोनों फ्लैगशिप स्मार्टफोन की चार्जिंग स्पीड, डिस्प्ले आदि की जानकारी लीक हुई है। ये दोनों फोन OnePlus 11 और Oppo Find X6 Pro के अपग्रेड वेरिएंट्स होंगे। इन स्मार्टफोन में 150W तक फास्ट चार्जिंग फीचर मिल सकता है। आइए, जानते हैं इन फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के बारे में…
चीनी टिप्सटर Digital Chat Station ने इन दोनों फ्लैगशिप स्मार्टफोन के बारे में डिटेल्स लीक की है। इन दोनों फोन को 2024 की पहली तिमाही में ग्लोबली लॉन्च किया जा सकता है। OnePlus 12 और Oppo Find X6 Pro दोनों स्मार्टफोन में वायर्ड के साथ-साथ वायरलेस चार्जिंग फीचर का सपोर्ट मिल सकता है। वनप्लस के फोन में 150W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। वहीं, Oppo Find X7 Pro में 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग फीचर मिल सकता है।
चार्जिंग के अलावा OnePlus और Oppo के इन दोनों स्मार्टफोन्स के डिस्प्ले की डिटेल्स भी सामने आई है। ये दोनों फोन 2K कर्व्ड OLED डिस्प्ले पैनल के साथ आ सकते हैं। चीनी कंपनी के ये दोनों फोन यूजर्स को बड़ी स्क्रीन में इमर्सिव एक्सपीरियंस दे सकते हैं। इसके अलावा इन दोनों फोन के चारों ओर पतले बेजल्स दिए जाएंगे। हालांकि, इन फ्लैगशिप स्मार्टफोन के अभी शुरुआती लीक्स सामने आए हैं। आने वाले दिनों में इन स्मार्टफोन्स के और फीचर्स भी सामने आएंगे।
Oneplus ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Oneplus 10 Pro की कीमत कम की है।कंपनी ने इसकी कीमत में 5,000 रुपये की कटौती की है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत अब घटकर 61,999 रुपये हो गई है।
कंपनी ने इस प्रीमियम स्मार्टफोन में 6.7 इंच का Quad HD+ Fluid AMOLED डिस्प्ले दिया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla ग्लास लगाया गया है। पावर प्रदान करने के लिए मोबाइल में Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर, 12GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं, यह फोन में OxygenOS 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
शानदार फोटो क्लिक करने के लिए मोबाइल फोन में Hasselblad वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें पहला 48MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 8MP का टेलीफोटो सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा मिलता है।
वनप्लस 10 प्रो की बैटरी 5000mAh की है। इसको 80W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। इसके साथ ही फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language