
Motorola Razr+ 2023 Flip फोन जल्द लॉन्च हो सकता है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर, बड़ा कवर डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिल सकता है। इसके अलावा कंपनी इस Moto Razr Lite पर भी काम कर रही है, जिसे Motorola Razr 2023 के नाम से पेश किया जा सकता है। मोटोरोला के ये दोनों फ्लिप फोन इस साल की दूसरी छमाही में पेश किए जा सकते हैं। Moto Razr Lite का CAD रेंडर सामने आया है, जिसमें फोन की डिजाइन सामने आई है।
सामने आए CAD रेंडर में मोटोरोला के अपकमिंग फोल्डेबल फोन की डिजाइन रिवील हुई है। फोन में Samsung Galaxy Z Flip 4 की तरह ही डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। कैमरा मॉड्यूल के साथ में एक डिस्प्ले देखा जा सकता है, जिसमें नोटिफिकेशन्स और टाइम देखे जा सकेंगे। फोन के बैक में दिए कैमरा मॉड्यूल के साथ-साथ LED फ्लैश भी दिया गया है। इसमें कर्व्ड डिजाइन वाला फ्रेम मिलेगा। सामने आए रेंडर्स के साथ मोटोरोला के अपकमिंग फ्लिप स्मार्टफोन के किसी भी फीचर की जानकारी रिवील नहीं की गई है।
मोटोरोला ने हाल ही में ग्लोबल मार्केट में Motorola Edge 40 Pro को लॉन्च किया है। साथ ही, ब्रांड Motorola Edge 40 को भी जल्द लॉन्च किए जाने की तैयारी है। मोटोरोला का यह फोन चीन में पहले से लॉन्च हो चुके Motorola X40 Pro का रीब्रांडेड मॉडल है। Motorola Edge 40 Pro में 6.55 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसके साथ Full HD+ रेजलूशन का सपोर्ट मिलेगा। इस फोन का डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा।
Motorola Edge 40 Pro में MediaTek Dimensity 8020 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 8GB RAM और 128GB/256GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। मोटोरोला का यह फोन 4,400mAh की बैटरी और 68W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है। इसमें 15W वायरलेस चार्जिंग का फी सपोर्ट मिलता है।
इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सिस्टम मिलता है। इसमें 50MP का मेन कैमरा मिलेगा, जो OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन को भी सपोर्ट करेगा। इसके अलावा फोन में 13MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा भी मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP का पंच-होल कैमरा मिलता है। मोटोरोला का यह फोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language