comscore

Motorola Edge 60 Fusion के लॉन्च से पहले फीचर्स रिवील, कीमत भी आई सामने

Motorola Edge 60 Fusion जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है। इसकी माइक्रो-साइट फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गई है। इससे फोन के फीचर्स का पता चला है।

Published By: Ajay Verma | Published: Mar 21, 2025, 07:39 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Motorola Edge 60 Fusion भारत में लॉन्च होने वाला है। इस स्मार्टफोन का लैंडिंग पेज शॉपिंग वेबसाइट Flipkart पर लाइव हो गया है। इससे डिवाइस के जल्द बाजार में आने की पुष्टि हो गई है। इसके साथ ही स्मार्टफोन में मिलने वाले कुछ फीचर्स की जानकारी मिली है, लेकिन अभी तक इसकी कीमत से जुड़ा कोई अपडेट नहीं दिया गया है और न ही लॉन्च डेट अनाउंस की गई है। news और पढें: Motorola Edge 60 Fusion फोन की पहली सेल आज, मिलेगा गजब डिस्काउंट

फ्लिपकार्ट पर एक्टिव पेज के मुताबिक, Motorola Edge 60 Fusion में मिलने वाले क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले को ‘true colours hit different’ टैगलाइन के साथ टीज किया जा रहा है। इससे संकेत मिल रहा है कि स्क्रीन से आम फोन के मुकाबले बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा। डिवाइस को IP68/69 की रेटिंग मिलेगी। साथ ही, AI फीचर्स भी दिए जाएंगे। इसके अलावा, पेज से कोई जानकारी नहीं मिली है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में स्मार्टफोन से जुड़ी और डिटेल साझा की जाएगी। news और पढें: Motorola Edge 60 Pro का डिजाइन लॉन्च से पहले लीक, मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

हैंडसेट में मिल सकते हैं ये स्पेसिफिकेशन

हाल ही में आई रिपोर्ट्स की मानें, तो अपकमिंग मोटोरोला ऐज 60 फ्यूजन स्मार्टफोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए मोबाइल फोन में MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। news और पढें: Motorola Edge 60 Fusion स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

फोटोज और वीडियो के लिए स्मार्टफोन में 50MP का Sony LYT-700 सेंसर और 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर मिल सकता है, जबकि सेल्फी के लिए फोन में 32MP कैमरा दिए जाने की संभावना है। इसमें डुअल सिम स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया जाएगा।

कब उठ सकता है पर्दा

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला ने ऐज 60 फ्यूजन की लॉन्च डेट का ऐलान अभी तक नहीं किया है, मगर लीक्स व रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि डिवाइस को अप्रैल में पेश किया जाएगा। इसकी कीमत 32,560 रुपये के आसपास रखी जा सकती है।