19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Motorola Edge 60 Fusion के लॉन्च से पहले फीचर्स रिवील, कीमत भी आई सामने

Motorola Edge 60 Fusion जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है। इसकी माइक्रो-साइट फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गई है। इससे फोन के फीचर्स का पता चला है।

Published By: Ajay Verma

Published: Mar 21, 2025, 07:39 PM IST

Motorola Edge 50 Fusion (5)

Motorola Edge 60 Fusion भारत में लॉन्च होने वाला है। इस स्मार्टफोन का लैंडिंग पेज शॉपिंग वेबसाइट Flipkart पर लाइव हो गया है। इससे डिवाइस के जल्द बाजार में आने की पुष्टि हो गई है। इसके साथ ही स्मार्टफोन में मिलने वाले कुछ फीचर्स की जानकारी मिली है, लेकिन अभी तक इसकी कीमत से जुड़ा कोई अपडेट नहीं दिया गया है और न ही लॉन्च डेट अनाउंस की गई है।

फ्लिपकार्ट पर एक्टिव पेज के मुताबिक, Motorola Edge 60 Fusion में मिलने वाले क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले को ‘true colours hit different’ टैगलाइन के साथ टीज किया जा रहा है। इससे संकेत मिल रहा है कि स्क्रीन से आम फोन के मुकाबले बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा। डिवाइस को IP68/69 की रेटिंग मिलेगी। साथ ही, AI फीचर्स भी दिए जाएंगे। इसके अलावा, पेज से कोई जानकारी नहीं मिली है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में स्मार्टफोन से जुड़ी और डिटेल साझा की जाएगी।

हैंडसेट में मिल सकते हैं ये स्पेसिफिकेशन

हाल ही में आई रिपोर्ट्स की मानें, तो अपकमिंग मोटोरोला ऐज 60 फ्यूजन स्मार्टफोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए मोबाइल फोन में MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है।

फोटोज और वीडियो के लिए स्मार्टफोन में 50MP का Sony LYT-700 सेंसर और 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर मिल सकता है, जबकि सेल्फी के लिए फोन में 32MP कैमरा दिए जाने की संभावना है। इसमें डुअल सिम स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया जाएगा।

TRENDING NOW

कब उठ सकता है पर्दा

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला ने ऐज 60 फ्यूजन की लॉन्च डेट का ऐलान अभी तक नहीं किया है, मगर लीक्स व रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि डिवाइस को अप्रैल में पेश किया जाएगा। इसकी कीमत 32,560 रुपये के आसपास रखी जा सकती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language