
Motorola Edge 40 Neo की लॉन्च डेट अनाउंस हो गई है। यह ऐज 40 लाइनअप में जुड़ने वाला तीसरा स्मार्टफोन है। इस अपकमिंग डिवाइस में हाईर रिफ्रेश रटे वाली एचडी प्लस pOLED स्क्रीन दी जा सकती है। इसमें MediaTek का प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा, हैंडसेट में फास्ट चार्जिंग वाली दमदार बैटरी दी जाने की उम्मीद है। बता दें कि Motorola ने इस साल मई में मोटोरोला ऐज 40 (Motorola Edge 40) को भारतीय बाजार में पेश किया था। इस 5G फोन की कीमत मिड रेंज में रखी गई है। फोन में कर्व्ड डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर, 50MP कैमरा और 68W फास्ट चार्जिंग जैसे शानदार फीचर मिलते हैं।
Motorola Edge 40 Neo भारत में 21 सितंबर को लॉन्च होने वाला है। इस 5जी स्मार्टफोन से Samsung, Xiaomi, Vivo और Oppo जैसे ब्रांड्स को तगड़ी चुनौती मिलेगी।
Presenting the ultimate attention-grabber – #motoedge40neo, The Headturner! Prepare to leave an unforgettable impression with its striking design & exceptional performance. Don’t miss the launch on Sept. 21st, exclusively on @flipkart, https://t.co/azcEfy2uaW & top retail stores.
— Motorola India (@motorolaindia) September 14, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो Motorola Edge 40 Neo में 2400 × 1080 पिक्सल रेजलूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट वाला HD+ डिस्प्ले दिया जाएगा। पावर के लिए फोन में Mali G77 GPU के साथ MediaTek Dimensity 1050 प्रोसेसर और 12GB रैम तक मिल सकती है। वहीं, यह मोबाइल फोन Android 13 ओएस पर काम करेगा।
फोटो क्लिक करने के लिए Edge 40 Neo में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की उम्मीद है। इसमें OIS सपोर्ट करने वाला 50MP का मेन लेंस और 13MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर होगा, जबकि सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा मिल सकता है।
Motorola Edge 40 Neo में 5,000mAh की बैटरी दी जाने की उम्मीद है, जिसको 68W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। इसके अलावा, हैंडसेट में ब्लूटूथ, एनएफसी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।
Motorola ने ऐज 40 निओ की कीमत को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है, लेकिन लीक्स रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि फोन की कीमत 30 हजार से 35 हजार से बीच रखी जाने की संभावना है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language