17 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Moto G54 5G फोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, 6000mAh दमदार बैटरी से होगा लैस

Moto G54 5G स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। लॉन्च डेट के साथ फोन के कई फीचर्स भी कंफर्म हो गए हैं। इसमें 6000mAh की दमदार बैटरी और 12GB RAM जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Published By: Manisha

Published: Aug 31, 2023, 12:44 PM IST

Moto G54 5G

Story Highlights

  • Moto G54 5G फोन 6 सितंबर को होगा लॉन्च
  • फोन की सेल Flipkart पर उपलब्ध होगी
  • फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी

Moto G54 5G स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। लॉन्च डेट अनाउंसमेंट के साथ-साथ फोन को ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर लिस्ट कर दिया गया है, जिससे इसकी उपलब्धता से जुड़ी जानकारी भी रिवील हो गई है। इस फोन को फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकेगा। फोन के कई फीचर्स फ्लिपकार्ट पर लिस्ट हो चुके हैं। फीचर्स की बात करें, तो Motorola का यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7020 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 12GB RAM और 256GB की स्टोरेज मिलेगी। वहीं, फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी।

Moto G54 5G स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह स्मार्टफोन भारत में 6 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। जैसे कि हमने बताया लॉन्च डेट के साथ-साथ यह स्मार्टफोन Flipkart पर भी लिस्ट कर दिया गया है, जिससे साफ होता है कि इसे यूजर्स फ्लिपकार्ट के जरिए खरीद सकेंगे।

Moto G54 5G में मिलेंगे ये फीचर्स

-MediaTek Dimensity 7020 प्रोसेसर

-12GB RAM

-256GB स्टोरेज

-6000mAh बैटरी

-50MP कैमरा

फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के जरिए फोन के कई फीचर्स भी लॉन्च से पहले कंफर्म हो गए हैं। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग की बात करें, तो मोटोरोला का यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7020 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 12GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलेगी। इसके अलावा, फोन में 6000mAh की दमदार की बैटरी दी जाएगी।

TRENDING NOW

फोन के स्पेसिफिकेशन के साथ-साथ फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के जरिए फोन का डिजाइन भी रिवील हो गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के डिस्प्ले में पंच-होल कटआउट दिया जाएगा। इसके अलावा, फोन के किनारों पर मोटे बेजल्स देखे जा सकते हैं। मोटो जी54 5जी फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language