
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jan 13, 2025, 12:03 PM (IST)
Moto G05 First Sale in India: Motorola का यह स्मार्टफोन पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च हुआ था। आज 13 जनवरी 2025 को फोन की पहली सेल भारत में शुरू हो रही है। इस फोन को आप Flipkart के जरिए खरीद सकेंगे। फीचर्स की बात करें, तो मोटो जी05 फोन में 6.67 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, फोन MediaTek Helio G81 Extreme प्रोसेसर से लैस है। फोन की स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। फोन में 5200mAh की जंबो बैटरी मिलती है। यहां जानें फोन की कीमत, सेल ऑफर और फीचर्स से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Moto G05 फोन 50MP कैमरा और 5200mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत
कंपनी ने Moto G05 फोन की सेल आज 13 जनवरी 2025 दोपहर 12 बजे से Flipkart पर शुरू हो जाएगी। कीमत की बात करें, तो फोन में 4GB RAM + 64GB स्टोरेज ऑप्शन मौजूद है। इस मॉडल की कीमत मात्र 6999 रुपये है। इस फोन में Forest Green और Plum Red कलर ऑप्शन मिलते हैं। और पढें: Smartphones launching Next week in India: OnePlus 13 से लेकर Oppo Reno 13 सीरीज तक, भारत आ रहे ये फोन
The new moto g05’s here! From the segment’s* brightest 6.67″ 1000nits display & 50MP Quad-Pixel camera system to Pantone-validated vegan leather design & 5200mAh battery, it has it all.
Buy now at just ₹6,999 @Flipkart | https://t.co/azcEfy2uaW | leading stores.#MotoG05 #MastHaiऔर पढें: Moto G05 की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, मिलेगा 50MP का Quad Pixel कैमरा
— Motorola India (@motorolaindia) January 13, 2025
फीचर्स पर नजर डालें, तो मोटो जी05 फोन में 6.67 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz का है। वहीं, रेजलूशन 720 x 1,612 पिक्सल है। डिस्प्ले में Corning Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन दी गई है। इसके अलावा, फोन MediaTek Helio G81 Extreme प्रोसेसर से लैस है। फोन में 4GB RAM व 64GB स्टोरेज शामिल है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP प्राइमरी कैमरा Quad Pixel Technology के साथ आता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन की बैटरी 5200mAh की है, जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। पानी से बचाव के लिए फोन में IP52 रेटिंग मिलती है। फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स Dolby Atmos सपोर्ट के साथ आते हैं।