29 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Moto G04S भारत में हुआ लॉन्च, AI कैमरे के साथ मिलेगी 5000mAh की बैटरी

Moto G04S को इंडियन मार्केट में पेश किया गया है। इसकी कीमत मिड रेंज में रखी गई है। इसमें 5000mAh की बैटरी से लेकर 90Hz रिफ्रेश रेट तक का डिस्प्ले दिया गया है।

Published By: Ajay Verma

Published: May 30, 2024, 12:09 PM IST

Moto G04S

Story Highlights

  • Moto G04S भारत में लॉन्च हो गया है
  • इस स्मार्टफोन में AI कैमरा लेंस दिया गया है
  • इसकी कीमत बजट रेंज में रखी गई है

Moto G04S भारत में लॉन्च हो गया है। इस डिवाइस को भारतीय बाजार में Moto G04 के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर पेश किया गया है। इस नए डिवाइस में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन दी गई है। इसकी स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा, मोबाइल फोन में घंटो चलने वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है। इससे बजट रेंज में Redmi, Lava, itel और Realme जैसे ब्रांड के स्मार्टफोन्स को टक्कर मिलेगी।

Moto G04S Specifications

Moto G04S एंड्रॉइड 14 (Android 14) ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच का पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। सुरक्षा के लिए इसकी स्क्रीन पर Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन ग्लास लगाया गया है। इसमें मल्टी टास्किंग के लिए Unisoc T606 प्रोसेसर के साथ-साथ 4GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी रैम और स्टोरेज को बूस्ट किया जा सकता है। इसके अलावा, मोबाइल फोन में मोशन जेस्चर भी मिलता है। इसके जरिए आप हाथों से फोन को ऑपरेट कर सकते हैं।

कैमरा

स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला ने Moto G04S में 50MP AI कैमरा दिया है। इसके साथ LED लाइट मिलती है। इसमें ऑटो नाइट विजन और पोट्रेट मोड जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 5MP का कैमरा मिलता है।

बैटरी

Moto G04S में 5000mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह 102 घंटे का म्यूजिक प्ले-बैक टाइम और 22 घंटे का टॉक टाइम प्रदान करती है। इसमें ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है।

अन्य डिटेल

मोटो जी04एस में शानदार साउंड के लिए Dolby Atmos दिया गया है। साथ ही, फोन में डेटा सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा मिलती है।

TRENDING NOW

Moto G04S Price In India

Moto G04S की कीमत 6999 रुपये रखी गई है। इस कीमत में 4GB+64GB स्टोरेज मिलती है। इसकी सेल 5 जून 2024 से शुरू होगी और इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) से खरीदा जा सकेगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language