16 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Lava Agni 2 5G जल्द होगा लॉन्च, जानें फीचर्स और संभावित कीमत

Lava Agni 2 5G में OIS-इनेबल 50-megapixel का कैमरा सेटअप दिया है। सेल्फी के लिए 16-megapixel का कैमरा दिया जा सकता है। इस हैंडसेट का मुकाबला Samsung, Redmi और Realme जैसे हैंडसेट के साथ होगा।

Published By: Rohit Kumar

Published: Apr 21, 2023, 12:20 PM IST

Lava Agni 2 5G

Story Highlights

  • Lava Agni 2 5G में 50MP का रियर कैमरा मिलेगा।
  • यह फोन फास्ट चार्जर के साथ दस्तक दे सकता है।
  • इस मोबाइल 20 हजार रुपये से कम में दस्तक दे सकता है।

Lava भारत के लिए एक नया 5G Smartphone तैयार कर रहा है। इसका ऑफिशियल टीजर भी सामने आ चुका है। इस हैंडसेट का नाम Lava Agni 2 5G होगा। इससे पहले कंपनी बीते नवंबर 2021 में Lava Agni 5G को लॉन्च कर चुकी है और अब इसका अपग्रेड वेरिएंट भारत में लॉन्च करने जा रही है। इसके अलावा कंपनी Blaze 1X 5G पर भी काम कर रही है, जिसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।

लावा के इस स्मार्टफोन का मुकाबला Redmi, Realme, Samsung और Tecno जैसे स्मार्टफोन के साथ होगा। दरअसल, 13,000 रुपये से कम कीमत में ढेरों स्मार्टफोन मौजूद हैं, जो अलग-अलग फीचर्स के साथ आते हैं। आइए दोबारा Lava Agni 2 5G पर लौटते हैं और इसके स्पेसिफिकेशन को जानते हैं।

Lava Agni 2 के स्पेसिफिकेशन

लावा के प्रेसिडेंट ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक टीजर जारी किया है। जानकारी के मुताबिक, यह हैंडसेट मई महीने में लॉन्च हो सकता है। इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का AMOLED पैनल का इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा। इसमें साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है।

Lava का सामने आया ये ट्वीट

Lava Agni 2 का प्रोसेसर और रैम

इस मोबाइल को हाल ही में गीकबेंच पर स्पॉट किया जा चुका है। इससे पता चलता है कि इस हैंडसेट में Dimensity 1080 चिपसेट के अलावा, 8GB Ram, 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। यह फोन Android 13 OS पर काम करेगा। इस फोन में 5000mAh की बैटरी और 44W का फास्ट चार्जर मिलेगा।

TRENDING NOW

Lava Agni 2 का कैमरा सेटअप

लावा के इस हैंडसेट में OIS-इनेबल 50-megapixel का कैमरा सेटअप दिया है। सेल्फी के लिए 16-megapixel का कैमरा दिया जा सकता है। इस हैंडसेट की कीमत 20 हजार रुपये से कम हो सकती है। हालांकि कंपनी ने इसके बारे में कोई में जानकारी नहीं दी है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Rohit Kumar

Select Language