07 Sep, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

iQOO Z7i हुआ लॉन्च, मिलेगा MediaTek का यह नया 5G प्रोसेसर

IQOO ने बजट स्मार्टफोन Z7i लॉन्च किया है। यह फोन 21 मार्च को भारत में लॉन्च होने वाले iQOO Z7 का टोन्ड डाउन वर्जन है। यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है, जो MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर के साथ आता है।

Published By: Harshit Harsh

Published: Mar 13, 2023, 10:01 AM IST

iQOO-Z7i

Story Highlights

  • iQOO Z7i को चीनी बाजार में लॉन्च किया गया है।
  • यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर के साथ आता है।
  • iQOO Z7 को भारत में 21 मार्च को पेश किया जाएगा।

iQOO ने अपना एक और बजट स्मार्टफोन Z7i लॉन्च किया है। यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है, जो MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर के साथ आता है। इस प्रोसेसर को मीडियाटेक ने हाल ही में पेश किया था। यह 7nm चिप है, जिसमें 2 x ARM Cortex A76 CPU कोर दिए गए हैं। इस प्रोसेसर को MediaTek Dimensity 700 का अपग्रेडेड वर्जन भी कहा जा रहा है। iQOO Z7 को भारत में 21 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। ब्रांड ने इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर लिस्ट कर दिया है। साथ ही, फोन के मुख्य फीचर्स भी रिवील हुए हैं।

मिलेंगे ये फीचर्स

iQOO Z7i को चीनी बाजार में उतारा गया है। यह फोन 6.51 इंच के IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन दिया गया है। इस फोन का डिस्प्ले फुल एचडी प्लस (FHD+) रेजलूशन 720 x 1600 पिक्सल को सपोर्ट करता है। फोन के डिस्प्ले में स्टैंडर्ड 60Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है।

आईकू के इस फोन में MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 8GB तक LPDDR4x RAM का सपोर्ट दिया गया है। फोन की RAM को वर्चुअली 8GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। साथ ही, इसमें 128GB तक UFS 2.2 स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।

iQOO Z7i चीन में Android 13 पर बेस्ड OriginOS पर काम करता है। फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 13MP का प्राइमरी और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 5MP का कैमरा मिलेगा। इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी और 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

TRENDING NOW

कीमत

iQOO Z7i तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB RAM + 128GB, 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB में आता है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत CNY 899 (लगभग 10,700 रुपये) है। वहीं, इसके अन्य दो वेरिएंट्स- CNY 1099 (लगभग 13,600 रुपये) और CNY 1199 (लगभग 14,277 रुपये) में आता है। इस सीरीज के iQOO Z7 और iQOO Z7x को 20 मार्च को चीनी बाजार में उतारा जाएगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language