Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jan 24, 2025, 05:29 PM (IST)
iQOO Neo 10 In the image for representational purpose only
iQOO Neo 10 सीरीज को पिछले साल चीन में पेश किया गया था। इस लाइनअप के नए फोन iQOO Neo 10R को भारत में लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। इससे जुड़ी कई लीक्स और रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। अब कंपनी के CEO ने एक ट्वीट शेयर किया है। इससे फोन की लॉन्चिंग का हिंट मिला है, लेकिन अभी तक पूर्ण रूप से इससे जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है। और पढें: 64000mAh बैटरी, 80W फास्ट चार्जिंग और 32MP सेल्फी कैमरा के साथ iQOO Neo 10R भारत में लॉन्च, तस्वीरों में देखें First Look
कंपनी के सीईओ Nipun Marya ने ट्वीट किया है, जिसमें R को बोल्ड किया गया है। इससे संकेत मिल रहा है कि iQOO Neo 10R को भारतीय बाजार में जल्द उतारा जा सकता है। इसके आने से Xiaomi, Samsung और Vivo जैसी कंपनियों के मोबाइल फोन्स को जोरदार चुनौती मिलेगी। और पढें: iQOO Neo 10R फोन 6400mAh दमदार बैटरी के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत
A𝐫e you 𝐫eady fo𝐫 the fi𝐫st 𝐫ema𝐫kable iQOO 𝐫eveal of 2025? 𝐑e𝐫ead – it might be 𝐫ight in the tweet! 😉
— Nipun Marya (@nipunmarya) January 24, 2025
पिछले दिनों आई लीक्स रिपोर्ट्स पर नजर डालें, तो आइक्यू निओ 10आर में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz होगा। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास भी लगाया जा सकता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट के फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलेगा।
शानदार फोटोग्राफी के लिए आइक्यू के नए मोबाइल फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की संभावना है। इसमें पहला 50MP का मेन और दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर होगा। फास्ट वर्किंग के लिए डिवाइस में फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh की बैटरी और मीडियाटेक की चिपसेट दी जाने की संभावना है।
स्मार्टफोन ब्रांड आक्यू ने अभी तक अपकमिंग आइक्यू निओ 10आर फोन की कीमत को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है, मगर लीक्स में कहा जा रहा है कि इसकी कीमत 30 हजार के आसपास होगी। यह कई स्टोरेज ऑप्शन में ग्राहकों के लिए अवेलेबल होगा।