18 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

iQOO Neo 10R शानदार फीचर्स के साथ जल्द भारत में होगा लॉन्च, CEO ने दिया हिंट

IQOO Neo 10R की भारत में लॉन्चिंग का संकेत मिल गया है। यह कंपनी के सीईओ Nipun Marya ने दिया है। इस डिवाइस के बारे में अधिक जानने के लिए नीचे जाएं।

Published By: Ajay Verma

Published: Jan 24, 2025, 05:29 PM IST

iQOO Neo10

iQOO Neo 10 सीरीज को पिछले साल चीन में पेश किया गया था। इस लाइनअप के नए फोन iQOO Neo 10R को भारत में लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। इससे जुड़ी कई लीक्स और रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। अब कंपनी के CEO ने एक ट्वीट शेयर किया है। इससे फोन की लॉन्चिंग का हिंट मिला है, लेकिन अभी तक पूर्ण रूप से इससे जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है।

कंपनी के सीईओ Nipun Marya ने ट्वीट किया है, जिसमें R को बोल्ड किया गया है। इससे संकेत मिल रहा है कि iQOO Neo 10R को भारतीय बाजार में जल्द उतारा जा सकता है। इसके आने से Xiaomi, Samsung और Vivo जैसी कंपनियों के मोबाइल फोन्स को जोरदार चुनौती मिलेगी।

कैसे होंगे स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन

पिछले दिनों आई लीक्स रिपोर्ट्स पर नजर डालें, तो आइक्यू निओ 10आर में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz होगा। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास भी लगाया जा सकता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट के फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलेगा।

शानदार फोटोग्राफी के लिए आइक्यू के नए मोबाइल फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की संभावना है। इसमें पहला 50MP का मेन और दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर होगा। फास्ट वर्किंग के लिए डिवाइस में फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh की बैटरी और मीडियाटेक की चिपसेट दी जाने की संभावना है।

TRENDING NOW

संभावित कीमत

स्मार्टफोन ब्रांड आक्यू ने अभी तक अपकमिंग आइक्यू निओ 10आर फोन की कीमत को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है, मगर लीक्स में कहा जा रहा है कि इसकी कीमत 30 हजार के आसपास होगी। यह कई स्टोरेज ऑप्शन में ग्राहकों के लिए अवेलेबल होगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language