comscore

iQOO 15 फोन 7000mAh बैटरी और फ्लैगशिप Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिप के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स

IQOO 15 फोन लॉन्च हो गया है। यह फोन लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर से लैस है। इसके अलावा, फोन में कई अन्य धाकड़ फीचर्स मिलते हैं।

Published By: Manisha | Published: Oct 21, 2025, 12:39 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iQOO 15 स्मार्टफोन लंबे इंतजार के बाद फाइनली लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट फ्लैगशिप मॉडल है। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 6.85-inch Samsung M14 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 7000mAh की है, जिसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। आइए जानते हैं फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: iQOO 15 की इंडिया लॉन्चिंग हुई कंफर्म, देगा Xiaomi-OPPO को टक्कर!

iQOO 15 Specifications

फीचर्स की बात करें, तो iQOO 15 फोन में 6.85 इंच का Samsung M14 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz का है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर से लैस है। इस फोन में 16GB RAM व 1TB तक की स्टोरेज मिलती है। news और पढें: iQOO 15 की लॉन्च डेट कंफर्म, इस दिन देगा पावरपैक्ड फीचर्स के साथ दस्तक

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 50MP का पेरिस्कोप सेंसर और 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है। news और पढें: Upcoming Smartphones in October 2025: AI कैमरा, बड़ी बैटरी और शानदार डिजाइन के साथ लॉन्च होने वाले हैं ये स्मार्टफोन

सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 7000mAh की है, जिसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 40W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन का डायमेंशन 163.65×76.80×8.10mm और भार 221g है।

iQOO 15 Price

iQOO 15 की कीमत CNY 4,199 (लगभग 52,000 रुपये) से शुरू होती है। एक iQOO 15 Honor of Kings 10th Anniversary Collector’s Edition भी पेश किया गया है, जिसकी कीमत CNY 5,499 (लगभग 68,000 रुपये) है। फोन में Legendary Edition, Track Edition, Lingyun और Wilderness कलर ऑप्शन मिलते हैं। फिलहाल यह फोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुआ है। हालांकि, फोन की इंडिया लॉन्चिंग भी कंफर्म हो गई है। यह फोन भारत में नवंबर में लॉन्च होने वाला है।