comscore

Infinix Smart 8 Plus भारत में लॉन्च, 7000 से कम में मिल रहे धांसू फीचर्स

Infinix Smart 8 Plus स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। इसकी सेल फ्लिपकार्ट के जरिए की जाएगी। फोन में जंबो बैटरी के साथ कई दमदार फीचर्स देखने को मिल रहे हैं। फोन चार कलर ऑप्शन में आया है।

Published By: Mona Dixit | Published: Mar 01, 2024, 12:18 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Infinix Smart 8 Plus स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है।
  • यह नया फोन 50MP AI कैमरा से लैस है।
  • फोन एक ही वेरिएंट और चार कलर ऑप्शन में आया है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Infinix Smart 8 Plus स्मार्टफोन आज भारतीय बाजार में लॉन्च हो गाय है। स्मार्टफोन को जंबो बैटरी के साथ लाया गया है। इसमें 8GB तक RAM जैसे दमदार फीचर्स मिल रहे हैं। फोन को स्पेशल लॉन्च प्राइज के तहत पेश किया गया है। हैंडसेट मल्टी टास्किंग और बढ़िया स्टोरेज के साथ आया है। इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाने का ऑप्शन भी मिल रहा है। स्मार्टफोन को कंपनी ने चार कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। Infinix Smart 8 Plus की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: Flipkart Republic Day Sale 2026 की पैसा वसूल डील्स, iPhone 16 से लेकर Google Pixel 10 तक सस्ते मिलेंगे ये फोन

Infinix Smart 8 Plus Price

Infinix Smart 8 Plus स्मार्टफोन को भारत में 7,799 रुपये में लॉन्च किया है। हालांकि, इसकी स्पेशल लॉन्च कीमत 6,999 रुपये है। हैंडसेट को चार कलर ऑप्शन Crystal Green, Shiny Gold, Timber Black और Galaxy White में लाया गया है। इसकी सेल 9 मार्च, 2024 को दोपहर 12 बजे से लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर शुरू हो जाएगी। news और पढें: iPhone 17 हुआ सस्ता, Flipkart Republic Day Sale 2026 में 75,000 रुपए से कम में खरीदने का मिलेगा मौका

फोन के सभी स्पेसिफिकेशन

फीचर्स की बात करें तो फोन में 6.6 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका पीर ब्राइटनेसस 500 nits और रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन को लॉक और अनलॉक करने के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में MediaTel Helio G36 प्रोसेसर दिया गया है।

कैमरा सेटअप है दमदार

फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में 50MP AI डुअल रियर कैमरा सेटअप और क्वाड LED रिंग फ्लैश मिल रहा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है। यह Android 13 GO पर बेस्ड XOS 13 पर रन करता है।

इसके अलावा, फोन में 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। इसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ा सकते हैं। स्मार्टफोन में 4GB RAM और 4GB RAM बढ़ाने का ऑप्शन मिलता है। फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है। यह 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। चार्जिंग के लिए फोन में USB Type-C पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा भी स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए हेडफोन जैक, वाई-फाई और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स मिलते हैं।