16 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Rs 8,000 से कम में आ रहा है 6000mAh बैटरी वाला Infinix Smart 7, इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म

Infinix Smart 7 पिछले साल लॉन्च हुए Infinix Smart 6 का सक्सेसर होगा। पिछले साल लॉन्च हुए मॉडल की तुलना में यह नया डिवाइस कई नए अपग्रेड्स के साथ दस्तक देगा।

Published By: Manisha

Published: Feb 09, 2023, 08:48 PM IST

Infinix Smart 7

Story Highlights

  • Infinix Smart 7 में मिलेगा पहले की तरह एंटी-बैक्टीरियल बैक पैनल
  • फोन की कीमत 7,500 रुपये से होगी कम
  • 6000mAh की होगी फोन की बैटरी

Infinix Smart 7 कंपनी का अपकमिंग स्मार्टफोन है, जिसकी इंडिया लॉन्च डेट आज रिवील कर दी गई है। जैसे कि नाम से समझ आता है यह पिछले साल लॉन्च हुए Infinix Smart 6 का सक्सेसर होगा। पिछले साल लॉन्च हुए मॉडल की तुलना में यह नया डिवाइस कई नए अपग्रेड्स के साथ दस्तक देगा। पहले अपग्रेड की बात करें, तो पिछले साल वाले मॉडल में कंपनी ने 5000mAh की बैटरी दी थी। हालांकि, नया मॉडल 6000mAh बैटरी के साथ एंट्री मारेगा। वहीं, इस फोन की कीमत 8,000 रुपये से कम होने वाली है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।

कंपनी ने Infinix Smart 7 स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह स्मार्टफोन 22 फरवरी 2023 को भारत में लॉन्च होगा। इनफिनिक्स स्मार्ट 7 स्मार्टफोन के बैक पर वेब पैटर्न देखने को मिलेगा। पिछले साल के मॉडल की तरह इस फोन का बैक पैनल भी कथित रूप से एंटी-बैक्टीरियल मटेरियल का बना होगा। सामने आए पोस्टर में यह फोन दो कलर ऑप्शन में देखा जा सकता है, जो है ग्रीन और ब्लू।

Infinix Smart 7 Specifications

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो कहा जा रहा है कि फोन में 6.6 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलेगा। इस डिस्प्ले में 400 nits की ब्राइटनेस मिलेगी। इसके अलावा, फोन में 4GB RAM और 3GB वर्चुअल RAM मिलेगी। फोन की स्टोरेज 64GB की होगी। साथ ही इस फोन की बैटरू 6000mAh की होगी। कंपनी ने इस फोन को लेकर टीज किया है कि इसकी कीमत 7,500 रुपये से कम होने वाली है।

TRENDING NOW

Infinix Smart 6 Specifications

इस फोन में 6.6-इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले का रेजलूशन 1,440×3,216 पिक्सल है। इसमें 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। इसके अलावा, फोन MediaTek Helio A22 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4GB (2GB + 2GB virtual RAM) और 32GB स्टोरेज मिलती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल AI रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेटअप में 8MP का प्राइमरी कैमरा मौजूद है। फोन की बैटरी 5000mAh की है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language