06 Sep, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Nothing जैसे ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ आ रहा Infinix GT 10 Pro फोन, अगस्त में होगा लॉन्च!

Infinix GT 10 Pro गेमिंग स्मार्टफोन होगा। फोन के रेंडर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं, इस फोन का डिजाइन काफी हद तक Nothing के ट्रांसपेरेंट लुक से इंस्पायर्ड होगा। डिजाइन के साथ फोन के फीचर्स भी हुए लीक।

Published By: Manisha

Published: Jul 17, 2023, 01:48 PM IST

Infinix GT 10 Pro
gsmarena

Story Highlights

  • Infinix GT 10 Pro अगस्त में हो सकता है लॉन्च
  • यह भारत में 26GB RAM के साथ आने वाला पहला फोन हो सकता है
  • फोन में मिल सकती है 7000mAh की बैटरी

Infinix कंपनी जल्द ही Nothing जैसे ट्रांसपेरेंट लुक वाला फोन मार्केट में लॉन्च करने वाली है। यह जानकारी पिछले ही दिनों ऑनलाइन सामने आई थी। वहीं, अब इस फोन के रेंडर्स लीक हो गए हैं। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में फोन के रेंडर्स के साथ-साथ लॉन्च डिटेल्स भी रिवील की गई है। आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स।

GSMArena की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि कंपनी जल्द ही Infinix GT 10 Pro नाम का गेमिंग स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करने वाली है। इस फोन का डिजाइन काफी हद तक Nothing के ट्रांसपेरेंट लुक से इंस्पायर्ड होगा। रिपोर्ट की मानें, तो यह फोन अगले महीने अगस्ते में लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा, जैसे कि हमने बताया रिपोर्ट में फोन के कुछ रेंडर्स भी लीक किए गए हैं, जिसमें इनफिनिक्स के इस गेमिंग फोन की पहली झलक देखने को मिली है।

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से इनफिनिक्स जीटी 10 प्रो के हाई-रेजलूशन रेंडर्स लीक किए गए हैं। रेंडर्स में देखा जा सकता है कि फोन में नथिंग जैसा ट्रांसपेरेंट लुक दिया गया है। इसके बैक पर सेमी-ट्रांसपेरेंट डिजाइन दिया गया है। इसके अलावा, फोन के बैक पर कैमरा मॉड्यूल देखा जा सकता है। इसमें तीन सेंसर्स तो L शेप में अरेंज किया गया है। सेकेंडरी सेंसर के बगल में LED फ्लैश को जगह दी गई है। फोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है।

केवल डिजाइन ही नहीं लीक रेंडर्स के जरिए फोन के दो कलर ऑप्शन भी सामने आ गए हैं। यह फोन डार्क ग्रे -ऑरेंज और व्हाइट-सिल्वर कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।

इन सब के अलावा टिप्सटर Paras Guglani ने भी इस फोन के कई स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी ऑनलाइन लीक की है।

TRENDING NOW

टिप्सटर की मानें, तो इस फोन में 120Hz AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 8050 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 100MP का प्राइमरी, 8MP का सेकेंडरी और 8MP का तीसरा कैमरा शामिल होगा। इस फोन की सबसे बड़ी खूबी की बात करें, तो यह भारत का पहला 26GB RAM के साथ आने वाला फोन होगा। इसकी स्टोरी 256GB की होगी। फोन की बैटरी 7000mAh की होगी, जिसके साथ 160W या 260W फास्ट चार्जिंग स्पीड मिल सकती है। टिप्सटर ने बताया है कि फोन भारत में अगले दो महीनों में लॉन्च किया जा सकता है, जबकि ग्लोबल लॉन्चिंग अगले महीने अगस्त में होगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language