Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Sep 02, 2025, 10:19 AM (IST)
HMD Global भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन HMD Pulse 2 Pro को लाने वाला है। इस अपकमिंग फोन से संबंध रखने वाली तमाम रिपोर्ट्स लीक हो चुकी हैं। इनसे संभावित कीमत और लॉन्चिंग से जुड़ी जानकारी मिली है। अब डिवाइस में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन का पता चला है। हालांकि, स्मार्टफोन कंपनी एचएमडी ने अभी तक पल्स 2 प्रो की लॉन्चिंग से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है। और पढें: HMD Pulse 2 Pro फोन का डिजाइन हुई लीक, स्पेसिफिकेशन भी आए सामने!
HMD_MEME’S की मानें, तो अपकमिंग एचएमडी पल्स 2 प्रो में 6.72 इंच का FHD+ IPS LCD दिया जा सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसमें स्मूथ वर्किंग के लिए Unisoc T7250 प्रोसेसर मिल सकता है, जिसकी क्लॉक स्पीड 1.8GHz होगी। इसमें दो Cortex-A75 कोर दिए जाएंगे। यह 8GB रैम और 256GB स्टोरेज से लैस हो सकता है।
फोटोग्राफी के लिए अपकमिंग स्मार्टफोन में OIS सपोर्ट करने वाला 50MP का मेन और 2MP का सेकेंडरी सेंसर दिया जाएगा, जबकि सेल्फी के लिए हैंडसेट के फ्रंट में 50MP का कैमरा मिलता है। इसके जरिए 4के वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकेगी।
पिछले लीक्स के अनुसार, एचएमडी का अपकमिंग मोबाइल फोन Pulse 2 Pro Android 15 आउट ऑफ द बॉक्स बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इसे 3 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट और अगले पांच साल तक सिक्योरिटी अपडेट दिया जाएगा। इसमें 5000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। इसे IP54 की रेटिंग दी जा सकती है।
कनेक्टिविटी के लिहाज से एचएमडी के स्मार्टफोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, एनएफसी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट भी होगा। डेटा की सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी मिलेगा।
लीक्स और रिपोर्ट्स की मानें, तो एचएमडी के इस 5जी स्मार्टफोन को अगले महीने यानी अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 10 से 15 हजार रुपये के बीच रखी जाने की संभावना है। इसे कई धमाकेदार कलर ऑप्शन में उपलब्ध भी कराया जा सकता है।