20 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Apple iPhone 16 Series की बड़ी डिटेल लीक, सभी मॉडल में मिलेगी एक ही चिप

Apple iPhone 16 Series में कई मॉडल्स आने वाले हैं। इन मॉडल्स को कई अलग फीचर के साथ पेश किया जाएगा। हालांकि, इनमें एक ही चिप मिलेगा।

Published By: Mona Dixit

Published: Jul 03, 2024, 12:54 PM IST

iPhone 16 may come with reduced bezels.

Story Highlights

  • Apple iPhone 16 Series में चार मॉडल लॉन्च होंगे।
  • इस सीरीज को साल के अंत में लॉन्च किया जा सकता है।
  • फोन्स की खास डिटेल सामने आई है।

Apple iPhone 16 Series का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। हर साल की तरह इस बार भी साल के अंत में एप्पल अपनी नेक्स्ट जेनरेशन आईफोन सीरीज पेश करेगा। इस सीरीज के तहत कंपनी चार मॉडल लाएगी। लॉन्चिंग से पहले ही आईफोन 16 सीरीज के खास स्पेसिफिकेशन के बारे में कई लीक रिपोर्ट्स के जरिए पता चल गया है। एप्पल अपनी नई आईफोन सीरीज के साथ हर साल नया चिपेसट भी पेश करता है। सीरीज के मॉडल में अलग चिपसेट दिया जाता है। हालांकि, इस बार ऐसा नहीं होगा। आईफोन 16 सीरीज के सभी मॉडल एक ही चिपसेट के साथ लाए जाएंगे। आइये, डिटेल में जानते हैं।

Apple iPhone 16 Series में मिलेगी यह चिप

MacRumors की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, टिप्स्टर Nicolas Alvarez (@nicolas09F9 on X) की मानें तो Apple iPhone 16 Series के सभी मॉडल्स में Apple A18 चिपसेट मिलेगा। टिप्स्टर द्नारा Apple के बैंकेंड कोड से पता चला है कि एप्प्ल इस साल सीरीज में चार मॉडल लॉन्च करेगी। इसमें ऐसे नए मॉडल नंबरों के बारे में बताया गया है, जो मौजूदा आईफोन से संबंधित नहीं हैं और जिनमें एप्पल द्वारा अपने प्रमुख डिवाइसों के लिए उपयोग की जाने वाली नंबरिंग योजना है।

अभी कोड में दिखे सभी पांचों मॉडल एक ही नंबर से शुरू होते हैं, जिससे पता चलता है कि एप्पल उनके लिए एक ही चिप का यूज करने पर विचार कर रहा है। वहीं, iPhone 15 मॉडल्स की बात करें तो इनमें अलग-अलग चिप दिया गया है। इनके नंबर भी अलग-अलग थे। इसका मतलब है कि सभी मॉडल्स में एक ही चिप मिलेगा।

TRENDING NOW

ध्यान दें कि लीक में पांच मॉडल नंबर लिस्ट हैं। इनमें से केवल चार मॉडल ही आईफोन 16 सीरीज में आएंगे। पांचवां मॉडल iPhone SE का हो सकता है। हालांकि, यह कब लॉन्च होगा, फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। आगे आने वाले समय में फोन्स की अन्य डिटेल सामने आ जाएगी। कंपनी जल्द ही इनकी लॉन्चिंग डेट भी अनाउंस कर सकती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language