Published By: Mona Dixit | Published: Jul 21, 2023, 11:11 AM (IST)
Apple iPhone 15 Series इस साल के अंत में लॉन्च हो सकती है। इस सीरीज में कई फोन्स पेश किए जाएंगे। खबरों के अनुसार, नेक्स्ट जेनरेशन आईफोन सीरीज को सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है। अगर ऐसा हुआ तो यूजर्स को सीरीज के iPhone 15 Pro या Pro Max मॉडल के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। और पढें: iPhone 13 की कीमत में खरीदें iPhone 15, Amazon की डील ने मचाई धूम
एक लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, Apple iPhone 15 Pro और विशेष रूप से iPhone 15 Pro Max सितंबर में लॉन्च होने के बाद बहुत कम सप्लाई में होंगे। इसका कारण LG डिस्प्ले में स्क्रीन मैन्युफैक्चरिंग बताया जा रहा है। डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ते हैं। और पढें: Rs 45000 से भी कम में मिलेगा iPhone 15, Amazon Great Indian Festival 2025 सेल में मचेगी धूम
द इंफॉर्मेशन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Apple फिलहाल iPhone 15 के प्रोडक्शन संबंधी समस्याओं से जूझ रहा है। विशेष रूप से ऐसा लग रहा है कि समस्याएं नेक्स्ट जेनरेशन के प्रो मॉडल को भी प्रभावित करेगी, जिसमें डिस्प्ले समस्या का मुख्य कारण है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि Apple के स्पलायर एक नई मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस पर यूज कर रहे हैं, जिसके चलते 15 सीरीज में दो प्रो मॉडल के लिए बेजल आकार को कम किया गया है। इससे एलजी डिस्प्ले द्वारा बनाए गए डिस्प्ले के साथ दिक्क्तें आ गई हैं।
एक सोर्स का कहना है कि लो इंजेक्शन प्रेशर ओवर-मोल्डिंग (LIPO) नाम की एक नई प्रक्रिया से गुजरने पर डिस्प्ले विश्वसनीयता टेस्ट में असफल रहे हैं। इस प्रक्रिया में असेंबली से पहले डिस्प्ले को मेटल फ्रेम के साथ फ्यूज किया जाता है। आउटलेट में कहा गया है कि एप्पल एलजी डिस्प्ले के डिजाइन में बार-बार बदलाव कर रहा है ताकि इस टेस्ट को पास कर सके।
Apple को LG के डिस्प्ले के साथ समस्या हो सकती है, लेकिन कंपनी के प्रमुख आपूर्तिकर्ता सैमसंग द्वारा बनाए गए डिस्प्ले के साथ यह समस्या नहीं लगती है। ऐसा लगता है कि क्यूपर्टिनो फर्म को यूनिट की संख्या बढ़ाने में मदद के लिए सैमसंग के डिस्प्ले पर निर्भर रहना होगा। आगे आने वाले समय में कंपनी इससे संबंधित जानकारियां मिल सकती हैं।
पिछली जेनरेशन की तुलना में iPhone 15 Series में कई तरह के सुधार होने वाले हैं। खासकर प्रो और प्रो मैक्स में बेहतर फीचर्स मिल सकते हैं। इसमें अधिक ब्राइटनेस, A17 बायोनिक चिप, एक पेरिस्कोप लेंस, एक लिडार स्कैनर और बहुत कुछ शामिल हो सकता है।