comscore

Marvel फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, PS5 पर लॉन्च होगा Wolverine Game, ट्रेलर हुआ रिलीज

Marvel फैंस के लिए बड़ी खबर है, Insomniac Games ने PS5 के लिए Wolverine गेम का पहला ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जो जल्द लॉन्च होगा। आइए जानचे हैं इस गेम के बारे में...

Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 25, 2025, 07:00 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Insomniac Games ने आखिरकार अपने लंबे समय से इंतजार किए जा रहे गेम Wolverine का पहला गेमप्ले ट्रेलर जारी कर दिया है। यह ट्रेलर PlayStation की आधिकारिक वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर Sony के State of Play इवेंट में दिखाया गया। ट्रेलर में Wolverine के खून-खराबा वाले मुकाबले, हाई-एक्शन सीन और रोमांचक कहानी दिखाई गई है, जो Marvel के इस क्लॉव वाले सुपरहीरो की पहचान को पूरी तरह दिखाती है। गेम का नाम Wolverine ही रखा गया है और यह सिर्फ PS5 के लिए Fall 2026 में लॉन्च होगा।

Wolverine गेम की कहानी क्या है?

इस गेम की कहानी Wolverine के अतीत के रहस्यों को जानने की उसकी यात्रा पर आधारित है। PS5 खिलाड़ी इस गेम में देख सकेंगे जबरदस्त क्लॉ-कॉम्बैट, तेज और रोमांचक एक्शन सीन, खून-खराबा वाले बैटल और Wolverine की डार्क और इमोशनल कहानीइंसॉम्नियक गेम्स ने इस गेम में क्लोज-रेंज कॉम्बैट पर ध्यान दिया है, अगर आप Wolverine के फैन हैं, तो यह गेम आपको मूवी जैसी फीलिंग देगा।

क्या Wolverine भारत में उपलब्ध होगा?

इंसॉम्नियक के Spider-Man सीरीज की तरह, Wolverine भी भारत में PS5 पर लॉन्च होने के बाद उपलब्ध होगा। भारतीय खिलाड़ी इसे PlayStation Store से खरीद सकते हैं या Amazon इंडिया, Flipkart और बाकी ऑफलाइन गेमिंग स्टोर्स से फिजिकल डिस्क खरीद सकते हैं। यह गेम भारत में PS5 यूजर्स के लिए पूरी तरह से एक्सक्लूसिव रहेगा और खिलाड़ियों को एक हाई-क्वालिटी गेमिंग अनुभव देगा।

क्या मोबाइल पर Wolverine खेला जा सकेगा?

Wolverine गेम PS5 एक्सक्लूसिव है, इसका मतलब है कि इसे मोबाइल डिवाइस जैसे Android या iOS पर नहीं खेला जा सकेगा। इसके हाई-एंड ग्राफिक्स, एडवांस्ड कॉम्बैट मैकेनिक्स और इमर्सिव स्टोरीलाइन विशेष रूप से कंसोल-लेवल परफॉर्मेंस के लिए तैयार की गई हैं। इसलिए गेम के फुल एक्सपीरियंस के लिए केवल PlayStation 5 की जरूरत होगी।