comscore

ये 3 गेम्स खेलकर पार्टनर बोलेगा अब रोज खेलेंगे साथ में, आखिरी वाला सबका फेवरेट

अगर आप अपने पार्टनर या दोस्त के साथ मिलकर मजेदार गेम खेलना चाहते हैं, तो कुछ गेम्स ऐसे हैं जो 2-प्लेयर मजे को अगले लेवल पर ले जाते हैं। चाहे हो फुटबॉल का जोश या फाइटिंग की टक्कर, ये टॉप 3 गेम्स आपको घंटों तक एंटरटेन करेंगे।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 16, 2025, 05:37 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

अगर आप अपने पार्टनर या दोस्त के साथ गेम खेलना पसंद करते हैं, तो दो-खिलाड़ियों वाले गेम्स आपके लिए बेस्ट हैंये गेम्ससिर्फ मजेदार होते हैं, बल्कि साथ में खेलने से रिश्ता भी मजबूत होता हैचाहे आप फुटबॉल के फैन हों या फाइटिंग के शौकीन, कुछ ऐसे गेम्स हैं जो दो लोगों के बीच जबरदस्त मुकाबला कराते हैं। मोबाइल हो या कंसोल, ये गेम्स हर जगह खेल सकते हैं। आइए जानते हैं टॉप 3 टू-प्लेयर गेम्स जिन्हें आप अपने पार्टनर के साथ खेलकर एन्जॉय कर सकते हैं।

FIFA

FIFA

FIFA एक फुटबॉल गेम है, जिसे EA Sports नाम की कंपनी ने बनाया है। इसमें आप सिर्फ गोल नहीं करते, बल्कि सोच-समझकर खेलना पड़ता है।

कैसे खेलते हैं?

आप इस गेम को अकेले भी खेल सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ भी। दोस्त के साथ खेलने के दो तरीके होते हैं…

  • साथ में खेलना (Co-op)
  • एक-दूसरे के खिलाफ खेलना (Versus) दोनों तरीके बहुत मजेदार होते हैं।

इसकी खासियत क्या है?

गेम के ग्राफिक्स बहुत रियल लगते हैं। खिलाड़ी, स्टेडियम और उनका खेलने का तरीका एकदम असली जैसा लगता है। हर साल नए अपडेट आते हैं, जिनमें नए खिलाड़ी और टीमें जुड़ती हैं। इससे गेम कभी बोरिंग नहीं लगता।

कहां खेल सकते हैं?

PlayStation या Xbox जैसे कंसोल पर खेलना सबसे अच्छा रहता है, क्योंकि वहां कंट्रोल और ग्राफिक्स बेहतरीन होते हैं। मोबाइल पर भी इसका एक वर्जन आता है, जो अच्छा चलता है और आसान होता है

Shadow Fight 4_ Arena

Shadow Fight 4: Arena

अगर आप मोबाइल पर फाइटिंग गेम खेलना पसंद करते हैं, तो Shadow Fight 4: Arena एक बढ़िया गेम हैयह एक ऑनलाइन गेम है, जहां आप असली लोगों के साथ फाइट करते हैं, न कि कंप्यूटर सेइसी वजह से हर मैच नया और मजेदार लगता है। इस गेम के ग्राफिक्स और मूवमेंट बहुत शानदार हैं हर चीज स्मूद और स्टाइलिश लगती हैगेम में हर फाइटर की अपनी खास ताकत होती है। इन ताकतों को अच्छे से इस्तेमाल करने के लिए थोड़ा प्रैक्टिस करना जरूरी होता है। यहां टाइमिंग, सही अटैक चुनना और जल्दी मूव करना बहुत काम आता है। आप अपने दोस्तों को भी इनवाइट कर सकते हैं और 1-on-1 फाइट कर सकते हैं। अगर आपको मोबाइल पर फास्ट और स्टाइलिश फाइटिंग गेम्स खेलना अच्छा लगता है, तो Shadow Fight 4: Arena एक बार जरूर ट्राय करें। फुटबॉल हो या फाइटिंग इन तीनों गेम्स को दोस्तों के साथ खेलने में मजा दुगना हो जाता है।

v

Tekken

Tekken एक पुराना और बहुत फेमस फाइटिंग गेम है। इसमें अलग-अलग स्टाइल वाले बहुत सारे फाइटर्स होते हैं।

कैसे खेलते हैं?

आप अपने पसंदीदा फाइटर को चुनते हैं और फिर अपने दोस्त के खिलाफ फाइट कर सकते हैं। हर फाइटर का अपना अलग स्टाइल होता है जैसे कराटे, बॉक्सिंग, कुंग-फू वगैरह।

क्या मजेदार है इसमें?

यह गेम बहुत तेज और रोमांचक होता है। बटन जल्दी-जल्दी दबाना और सही टाइम पर कॉम्बो मारना बहुत जरूरी होता है। कई बार रिजल्ट चौंकाने वाले होते हैं।

क्या चाहिए खेलने के लिए?

इसमें स्ट्रैटेजी, टाइमिंग और फास्ट रिफ्लेक्स बहुत जरूरी होते हैं। जो चालाक और तेज होगा, वही जीतेगा।

कहां खेल सकते हैं?

Tekken के कई वर्जन आ चुके हैं। कंसोल (PlayStation, Xbox) पर इसका सबसे अच्छा एक्सपीरियंस मिलता है क्योंकि वहां सभी फीचर्स मिलते हैं।