comscore

PlayStation 2025 Wrap-Up हुआ लाइव, अभी देखें अपना गेमिंग रिपोर्ट कार्ड

यह साल गेमर्स के लिए खास है क्योंकि PlayStation ने अपना 2025 Wrap-Up लाइव कर दिया है। अब हर खिलाड़ी आसानी से जान सकता है कि उसने पूरे साल कौन-से गेम सबसे ज्यादा खेले, कितने घंटे बिताए और कितनी Trophies जीतीं। यह बिल्कुल एक मजेदार गेमिंग रिपोर्ट कार्ड जैसा है। आइए जानते हैं...

Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 10, 2025, 03:02 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

PlayStation खिलाड़ियों के लिए 2025 Wrap-Up अब शुरू हो गया है। इसमें आप देख सकते हैं कि आपने इस साल कितने घंटे गेम खेले और कौन-कौन से गेम सबसे ज्यादा खेले। यह Wrap-Up 9 दिसंबर से लाइव है और 8 जनवरी 2026 तक देखा जा सकता है। रिपोर्ट में आपकी गेमिंग आदतों की पूरी डिटेल मिलती है जैसे आपको कौन-सा जॉनर सबसे ज्यादा पसंद आया, कितने Trophies जीते और आपने सिंगल प्लेयर या मल्टीप्लेयर में कितना समय बिताया। इसके साथ PlayStation आपको एक फ्री ग्लास-थीम अवतार और एक शेयर करने लायक summary कार्ड भी देता है।

Wrap-Up देखने के लिए क्या-क्या करना होगा?

PlayStation का सालाना Wrap-Up देखने के लिए आपके पास कम से कम 10 घंटे की गेमिंग होनी चाहिए और आपके PS5 या PS4 में Data Collection ऑन होना जरूरी है। इस रिपोर्ट में आपके पूरे साल की गेमिंग से जुड़ी बातें मिलती हैं जैसे आपने कौन-सा गेम सबसे ज्यादा खेला, कौन-सा जॉनर पसंद आया, कितने Trophies जीते और आपने PlayStation Plus या एक्सेसरीज का कितना यूज किया। इस बार के Wrap-Up में PS VR2, PlayStation Portal और आपका फेवरेट DualSense कंट्रोलर कितना इस्तेमाल हुआ, यह भी दिखाया जाता है। Wrap-Up का डेटा 31 दिसंबर तक अपडेट होता रहेगा, इसलिए पूरे और सही आंकड़े देखने के लिए महीने के आखिर में दोबारा चेक करना अच्छा रहेगा।

इस साल के सबसे ज्यादा खेले गए गेम्स कौन-कौन से हैं?

इस साल सबसे ज्यादा खेले गए हिट गेम्स में Ghost of Yōtei, Death Stranding 2: On the Beach और Clair Obscur: Expedition 33 का नाम शामिल है लेकिन कुछ पुराने PlayStation यूजर्स का कहना है कि इस बार का Wrap-Up पिछले सालों जितना डिटेल्ड नहीं है। खासकर महीने-महीने का डेटा ना होने की वजह से उन्हें यह थोड़ा कम मजेदार लगा। फिर भी Wrap-Up खिलाड़ियों को अपनी साल भर की गेमिंग देखने और दूसरों के साथ शेयर करने का एक अच्छा और मजेदार तरीका देता है।

अगले साल के लिए क्या उम्मीदें हैं और रिपोर्ट कार्ड कैसे देखें?

PlayStation का यह Wrap-Up, Spotify की तरह आपकी गेमिंग को एक मजेदार और शेयर करने लायक रिपोर्ट में बदल देता है। अगले साल के लिए भी खिलाड़ियों में काफी एक्साइटिंग है क्योंकि 2026 में GTA 6 और Resident Evil Requiem जैसे बड़े गेम आने वाले हैं। इससे अगले साल का Wrap-Up और भी मजेदार और दिलचस्प हो सकता है अगर आप अपना 2025 वाला PlayStation रिपोर्ट कार्ड देखना चाहते हैं तो wrapup.playstation.com पर जाएं और 8 जनवरी से पहले अपने सारे आंकड़े चेक कर लें।