
Garena Free Fire Max Redeem Codes Today July 13: भारत में बैटल रॉयल जैसे गेम काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं। यही वजह है कि भारत में Free Fire के बैन होने के तुरंत बाद Free Fire Max की लोकप्रियता काफी ज्यादा बढ़ गई। आज के समय में डेली हजारों व लाखों प्लेयर्स इस मोबाइस गेम को इन्जॉय करते हैं। प्लेयर्स की दिलचस्पी को बनाए रखने के लिए गेम डेवलपर कंपनी गेम में नए-नए इवेंट्स लाइव करती रहती है। इन सभी में रिडीम कोड्स सबसे पॉपुलर हैं। दरअसल, रिडीम कोड्स के जरिए प्लेयर्स को बिना पैसे खर्च किए एक नहीं दो नहीं बल्कि एक साथ कई इन-गेम आइटम्स फ्री पाने का मौका मिलता है।
आज के Free Fire Max रिडीम कोड्स सामने आ चुके हैं। इन कोड्स को रिडीम करके प्लेयर्स वेपन्स, डायमंड्स, स्किन व बंडल जैसे किसी भी तरह के आइटम्स को फ्री पा सकते हैं। ये रिडीम कोड्स 12 से 16 डिजिट के होत हैं, जिसमें नंबर-अल्फाबेट्स शामिल होते हैं। ये सभी कोड्स लिमिटेड टाइम के लिए ही वैलिड होते हैं। ऐसे में आपको इन्हें 24 घंटे के अंदर-अंदर रिडीम करना होगा। 24 घंटे बाद आप इन कोड्स से मिलने वाले फ्री रिवॉर्ड्स को क्लेम नहीं कर सकते। यहां देखें आज के लिए जारी रिडीम कोड्स की लिस्ट।
F6I9O3P7A2S5D1F8
QWER89ASDFGH
F3Q7W5E1R8T2Y6U4
HJKL56POIUYT
F1G8H3J5K2L9M4N6
F5L1K7J3H9G4F2E6
POIU12MNBVCX
F8Z2X6C4V9B1N7M3
ASDF67GHJKL9
TREW23ASDFGH
ZXCV23BNMLKP
F4N1M5B3V7C9X2Z6
GHTY89VCX2LK
YUIO34LKJMNB
TREW90QAZXCV
MNBV34ASDFZX
BVCX45LKJHG6
LKJH78GFDSA3
1. सबसे पहले आपको Free Fire Max की ऑफिशियल रिडेम्पशन वेबसाइट https://reward.ff.garena.com/en पर जाना होगा। इसके अलावा, गेम में रिडेम्पशन वेबसाइट का ऑप्शन भी लाइव हो चुका है, जो कि आप न्यूज सेक्सन में जाकर एक्सेस कर सकेंगे।
2. यदि आप साइट पर जा रहे हैं, तो आपको यहां अपनी गेम मेल आईडी से लॉग-इन करना होगा। इसके अलावा, गेम के अंदर मौजूद वेबसाइट में आपको लॉग-इन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
3. यहां आपको कोड्स को एक-एक करके कॉपी और पेस्ट करना है।
4. कोड कंफर्म करके सबमिट कर दें और अपने रिवॉर्ड के लिए क्लेम करें।
ध्यान देने वाली बात यह है कि Free Fire Max के ये रिडीम कोड्स ऑनलाइन सामने आते हैं। Techlusive इन कोड्स की पुष्टि नहीं करता।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language