Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Feb 18, 2025, 08:41 AM (IST)
Free Fire Max में नया Tapped Delivery बंडल ऐड किया गया है। इससे गेम में गेमर्स को बेहद यूनीक लुक मिलेगा। इसके इस्तेमाल से खुद को अलग पहचान दी जा सकती है। इसके साथ गन स्किन, गोल्ड कॉइन, बोनफायर, प्रीमियम बैज और अतिरिक्त इमोट स्लॉट भी पाने का चांस मिल रहा है। यदि आप इन सभी आइटम को एक साथ पाना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल केवल आपके लिए है। हम आपको यहां बंडल के साथ मिलने वाले आइटम को पाने का पूरा तरीका बताएंगे। आइए जानते हैं… और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes Today 1 November 2025: आज के दिन फ्री में पाएं Diamonds और एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड्स
फ्री फायर मैक्स में Tapped Delivery बंडल समेत एक्स्ट्रा इमोट स्लॉट, बोनफायर और गोल्ड कॉइन आइटम पाने के लिए बोयाह पास खरीदना होगा। बोयाह पास दो सब्सक्रिप्शन में उपलब्ध है। इसके प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की कीमत 399 डायमंड और प्रीमियम प्लस सब्सक्रिप्शन की कीमत 899 डायमंड है। और पढें: Free Fire Max में आधे दाम में मिल रहा Lush Clubber बंडल, सीमित समय के लिए Offer
सबसे पहले प्रीमियम बोयाह पास की बात करें, तो इसे खरीदने पर गेमर्स को टैप्ड डिलीवरी बंलड के साथ-साथ टैप्ड डिलीवरी गन स्किन, सरप्राइज डिलीवरी ग्रेनेड स्किन, वेपन स्किन, पिकअप ट्रक, बैकपैक और सीएएस स्टार प्रोटेक्शन कार्ड मिल रहा है। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 31 October 2025: गेमर्स के लिए खुशखबरी, फ्री में मिल रहे Emotes और Skins
इतना ही नहीं सब्सक्रिप्शन के तहत 1000 गोल्ड कॉइन, बॉनफायर, पेट फूड, सीक्रेट क्लू, गोल्ड रॉयल वाउचर, एयर ड्रॉप ऐड प्ले कार्ड, 4 इमोट स्लॉट, एलिमिनेशन अनाउंसमेंट और खरीद पर 20 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है। इस छूट का तभी लाभ उठाया जा सकेगा, जब गेमर्स लेवल 100 पर होंगे।
प्रीमियम प्लस बोयाह पास खरीदने पर ऊपर बताए गए सभी आइटम मिलेंगे। इसमें प्रीमियम प्रोफाइल बैज मिलेगा। साथ ही, 50 BP लेवल तुरंत बढ़ जाएगा।