comscore

Free Fire Max में Tapped Delivery बंडल के साथ मिल रहा काफी कुछ, ऐसे पाएं

Free Fire Max में नए Tapped Delivery बंडल के साथ-साथ एक्सट्रा इमोट स्लॉट, वेपन स्किन और बैकपैक जैसे आइटम मिल रहे हैं। इन्हें एक साथ पाने के लिए नीचे आर्टिकल पढ़ें।

Published By: Ajay Verma | Published: Feb 18, 2025, 08:41 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में नया Tapped Delivery बंडल ऐड किया गया है। इससे गेम में गेमर्स को बेहद यूनीक लुक मिलेगा। इसके इस्तेमाल से खुद को अलग पहचान दी जा सकती है। इसके साथ गन स्किन, गोल्ड कॉइन, बोनफायर, प्रीमियम बैज और अतिरिक्त इमोट स्लॉट भी पाने का चांस मिल रहा है। यदि आप इन सभी आइटम को एक साथ पाना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल केवल आपके लिए है। हम आपको यहां बंडल के साथ मिलने वाले आइटम को पाने का पूरा तरीका बताएंगे। आइए जानते हैं… news और पढें: Free Fire Max में Glo Technica ग्लू वॉल को आधे Diamonds में करें क्लेम, जानें कैसे

Free Fire Max Booyah Pass

फ्री फायर मैक्स में Tapped Delivery बंडल समेत एक्स्ट्रा इमोट स्लॉट, बोनफायर और गोल्ड कॉइन आइटम पाने के लिए बोयाह पास खरीदना होगा। बोयाह पास दो सब्सक्रिप्शन में उपलब्ध है। इसके प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की कीमत 399 डायमंड और प्रीमियम प्लस सब्सक्रिप्शन की कीमत 899 डायमंड है। news और पढें: Free Fire Max में Party Animal वेपन स्किन मिल रही बिल्कुल फ्री, अभी करें क्लेम

सबसे पहले प्रीमियम बोयाह पास की बात करें, तो इसे खरीदने पर गेमर्स को टैप्ड डिलीवरी बंलड के साथ-साथ टैप्ड डिलीवरी गन स्किन, सरप्राइज डिलीवरी ग्रेनेड स्किन, वेपन स्किन, पिकअप ट्रक, बैकपैक और सीएएस स्टार प्रोटेक्शन कार्ड मिल रहा है। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 11 November 2025: नए कोड से करें Skin-Bundle अनलॉक आज

इतना ही नहीं सब्सक्रिप्शन के तहत 1000 गोल्ड कॉइन, बॉनफायर, पेट फूड, सीक्रेट क्लू, गोल्ड रॉयल वाउचर, एयर ड्रॉप ऐड प्ले कार्ड, 4 इमोट स्लॉट, एलिमिनेशन अनाउंसमेंट और खरीद पर 20 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है। इस छूट का तभी लाभ उठाया जा सकेगा, जब गेमर्स लेवल 100 पर होंगे।

प्रीमियम प्लस बोयाह पास खरीदने पर ऊपर बताए गए सभी आइटम मिलेंगे। इसमें प्रीमियम प्रोफाइल बैज मिलेगा। साथ ही, 50 BP लेवल तुरंत बढ़ जाएगा।

कैसे खरीदें बोयाह पास

  • बोयाह पास खरीदने के लिए अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स गेम ओपन करें।
  • होम स्क्रीन पर दिखाई दे रहे बोयाह पास में जाएं।
  • फिर अनलॉक बटन पर क्लिक करें।
  • अब प्रीमियम या प्रीमियम प्लस में से किसी एक को खरीदें।
  • इसके बाद आपको ऊपर बताए गए सभी आइटम मिल जाएंगे, जिनका इस्तेमाल आप गेम में कर सकेंगे।