
Free Fire MAX में एक नया इवेंट शुरू हो गया है। यह एक टॉप-अप इवेंट है। इन्हें गेम में काफी पसंद किया जाता है। बता दें कि टॉप-अप इवेंट के जरिए प्लेयर्स डायमंड यानी इन गेम करेंसी पा सकते हैं। इवेंट में न सिर्फ डायमंड कम दाम में मिलते हैं। बल्कि डायमंड खरीदने पर प्लेयर्स को फ्री में धमाल आइटम भी रिवॉर्ड के तौर पर दिए जाते हैं।
आमतौर पर इन डायमंड को खरीदने के लिए प्लेयर्स को अधिक रुपये देने होते हैं और उन्हें रिवॉर्ड भी नहीं मिलता। इस कारण प्लेयर्स हमेशा गेम में समय-समय पर आने वाले टॉप-अप इवेंट का इंतजार करते हैं ताकि वे सस्ते में डायमंड खरीद सकें।
फ्री फायर मैक्स में Tidal Top Up इवेंट खत्न होने के बाद अब लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम के डेवलपर Garena ने एक नया Scorpio Top-Up इवेंट पेश किया है। इसमें रिवॉर्ड के तौर पर प्लेयर्स को mythic dagger और रेयर गन स्किन मिल रही है। आइये, इन्हें पाने का तरीका जानते हैं।
Scorpio Dagger और M60 – Sublime Scorpio रिवॉर्ड वाले नए टॉप-अप इवेंट Scorpio को गेम में 3 मई को लाइव कर दिया गया है। यह 8 मई तक चलेगा। प्लेयर्स को ये आइटम आपने अकाउंट में जोड़ने के लिए तय संख्या में डायमंड खरीदने होंगे। कितने डायमंड खरीदने पर कौन सा रिवॉर्ड मिलेगा, यह जानने के लिए नीचे पढ़ें।
इस तरह आप कुल 300 डायमंड खरीदकर दोनों आइटम अपने नाम कर सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language