
Written By Ashutosh Ojha
Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 20, 2025, 08:32 AM (IST)
Free Fire MAX खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी है, 20 अक्टूबर 2025 यानी दिवाली के दिन गेम डेवलपर्स ने नए redeem codes जारी किए हैं जिनसे आप फ्री में डायमंड्स, गोल्ड, वेपन स्किन्स, आउटफिट्स और कई प्रीमियम आइटम्स पा सकते हैं। ये कोड्स सीमित समय के लिए ही वैध होते हैं, इसलिए इन्हें जल्द से जल्द रिडीम करना जरूरी है। Free Fire MAX अपने शानदार ग्राफिक्स और रियलिस्टिक गेमप्ले की वजह से भारत सहित पूरी दुनिया में बेहद फेमस है। ये रिडीम कोड्स खासतौर पर उन खिलाड़ियों के लिए फायदेमंद हैं जो बिना पैसे खर्च किए अपने गेमिंग एक्सपीरियंस को और मजेदार बनाना चाहते हैं। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 19 October 2025: आज के कोड से Outfits, Emote और Skin मिलेंगी फ्री, ऐसे करें Unlock
इनाम कैसे मिलेंगे और कहां करें रिडीम? और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 18 October: पाएं मुफ्त Diamonds, skins और खास बंडल्स, ऐसे करें रिडीम
इन रिडीम कोड्स की मदद से मिलने वाले इनामों में फ्री डायमंड्स, गोल्ड कॉइंस, एक्सक्लूसिव आउटफिट्स, गन स्किन्स और इमोट्स शामिल हैं। जब कोई खिलाड़ी सफलतापूर्वक कोड रिडीम करता है तो डायमंड्स और गोल्ड तुरंत उसके अकाउंट में जुड़ जाते हैं, जबकि बाकी रिवॉर्ड्स जैसे कपड़े, ग्लू वॉल स्किन या बाकी कलेक्शन आइटम्स 24 घंटे के अंदर इन-गेम मेलबॉक्स में पहुंच जाते हैं। इन कोड्स को केवल Garena की आधिकारिक वेबसाइट https://reward.ff.garena.com/en पर जाकर रिडीम किया जा सकता है। ध्यान रहे कि गेस्ट अकाउंट से लॉगिन करने वालों को ये रिवॉर्ड्स नहीं मिलते, इसलिए अपने Google या Facebook से लिंक किए अकाउंट से ही लॉगिन करें। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 17 October 2025: फ्री मिलेंगे डायमंड्स, स्किन्स और एक्सक्लूसिव इमोट्स, जल्दी करें
हर रिडीम कोड 12 से 16 अक्षरों वाला होता है और इनकी वैधता बहुत कम समय के लिए होती है, आमतौर पर 12 से 18 घंटे तक। हर कोड को सिर्फ एक बार ही इस्तेमाल किया जा सकता है और Garena हर कोड पर लगभग 500 सफल रिडेम्प्शन की लिमिट रखता है। यानी जो पहले कोड डाल देता है, उसे इनाम मिल जाता है। अगर कोड एक्सपायर हो चुका है या पहले ही इस्तेमाल किया जा चुका है, तो स्क्रीन पर एरर मैसेज दिखता है। इसलिए खिलाड़ियों को सलाह दी जाती है कि वे कोड रिलीज होते ही तुरंत उसे रिडीम करें, ताकि किसी खास स्किन या डायमंड रिवॉर्ड से न रह जाएं।
P8QK-3M9L-V2RJ
H2MJ-7Q6L-N5PV
Z9QP-1K4M-R8LJ
T6QH-8L7M-V3PK
B3PL-9Q5K-N1RV
R7MK-4M2L-V9PJ
G5QJ-6K8M-R2LV
C9QP-3L7K-N4PJ
Y4MJ-2Q1L-V6RP
D8QK-5M9L-N3RV
N1QH-7L4M-V8PJ
J6PL-9Q2K-R5MV
E3MJ-8K7L-N9RP
S9QP-1M6K-V2LJ
V2QH-3L9M-R4PK
O5MK-6Q8L-N7RJ
L8QP-2M5K-V1PR
X3QJ-9K4M-R7LV
M7PL-5Q3K-N8RV
K9MJ-1L6Q-V4PJ
W4QK-8M7L-R2PV
F2QP-9K1M-N5RJ
Q6QH-3L8M-V9PK
U9MK-7Q4L-N1RV
I5QP-2M9K-V6LJ
A8QJ-4K3M-R7PV
Z1PL-6Q2K-N9RJ
T9MJ-3L5Q-V8PR
B7QP-9M8K-R1LV
M5QH-2K4M-N7PJ
Free Fire MAX को Garena ने ओरिजिनल Free Fire के अपग्रेडेड वर्जन के रूप में लॉन्च किया था, जिसमें ज्यादा रियलिस्टिक ग्राफिक्स, स्मूथ कंट्रोल्स और शानदार गेमप्ले मिलता है। 2022 में Free Fire के भारत में बैन होने के बाद Free Fire MAX ही भारतीय गेमर्स के लिए मुख्य प्लेटफॉर्म बन गया। अब इस गेम में रिडीम कोड्स खिलाड़ियों के लिए बड़ा मजेदार हिस्सा बन गए हैं, जिससे खिलाड़ी बिना असली पैसे खर्च किए नए हथियार, कपड़े और स्पेशल इफेक्ट्स हासिल कर सकते हैं। ये कोड्स न सिर्फ गेम को और रोमांचक बनाते हैं बल्कि खिलाड़ियों को अपने कैरेक्टर को यूनिक और पावरफुल बनाने का मौका भी देते हैं। इसलिए अगर आप फ्री फायर मैक्स खेलते हैं तो इन कोड्स को तुरंत रिडीम करना ना भूलें और फ्री में ढेरों इनाम पाएं।