Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Aug 16, 2025, 10:09 AM (IST)
Free Fire Max में एनीमे प्रेमियों को ध्यान में रखकर खास इवेंट लाइव किया गया है। यह Madara Ring है। इसमें मादारा बंडल, फायरबॉल जुतसु इमोट और मादारा फैन बैकपैक मिल रहा है, जिन्हें फ्री में पाया जा सकता है। इसके अलावा, नए इवेंट से नारुतो यूनिवर्सल टोकन भी क्लेम किए जा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एक लक रॉयल इवेंट है। इसमें मिलने वाले आइटम गेमर की किस्मत पर निर्भर करते हैं। हर आइटम को पाने के लिए स्पिन करना होता है। और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे
फ्री फायर मैक्स मादारा रिंग इवेंट आज शुरू हुआ है। यह अगले 15 दिन तक जारी रहेगा। इस बीच Madara Bundle और Fireball Jutsu Emote को बिना डायमंड के पाया जा सकता है। साथ ही, Madara’s Fan बैकपैक को भी अनलॉक करने का मौका मिल रहा है। और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल
और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका
Madara Bundle
Fireball Jutsu Emote
Madara’s Fan Backpack
Naruto Universal Token
जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि इस लक रॉयल इवेंट में रिवॉर्ड पाने के लिए आपको स्पिन करने के लिए डायमंड कर्च करने होंगे। हालांकि, इस खास इवेंट में पहला स्पिन फ्री दिया जा रहा है। यानी कि आप पहली बार बंडल, इमोट और बैकपैक को मुफ्त पा सकते हैं। इसके बाद आपको 5 स्पिन के लिए 45 डायमंड खर्च करने होंगे।
हम आपको इस गेमिंग आर्टिकल में कुछ आसान स्टेप बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप इवेंट में स्पिन कर पाएंगे और रिवॉर्ड जीत सकेंगे। आइए जानते हैं :
1. अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स ओपन कर लें।
2. लक रॉयल सेक्शन में जाएं।
3. यहां आपको टॉप पर मादारा रिंग इवेंट दिखाई देगा, उस पर टैप करें।
4. फिर नीचे की ओर बने स्पिन बटन पर टैप कर दें।
5. इसके बाद स्पिन प्रोसेस शुरू होगा।
6. इस तरह आपको आपका रिवॉर्ड मिल जाएगा।