comscore

Free Fire MAX गेम में हुई नए टॉप-अप इवेंट की एंट्री, मिलेंगे धमाकेदार रिवॉर्ड्स

Free Fire MAX में नया Free Ice Scythe टॉप अप इवेंट आया है। इसमें प्लेयर्स को डायमंड खरीदने पर मुफ्त में घातक वेपन मिलेगा। इसके साथ ही शानदार आउटफिट्स भी मिलेंगी।

Edited By: Ajay Verma | Published By: Ajay Verma | Published: Feb 09, 2024, 04:40 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Free Fire MAX में नया इवेंट आया है।
  • इसका नाम Free Ice Scythe है।
  • इसमें मुफ्त में वेपन और आउटफिट मिल रही है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire MAX मोबाइल गेम में नए टॉप-अप इवेंट की एंट्री हो गई है। इसका नाम Free Ice Scythe है। इसमें इनाम के तौर पर वेपन और शानदार आउटफिट दी जा रही है। इसके लिए प्लेयर्स को इन-गेम करेंसी डायमंड खरीदने पड़ेंगे। बता दें कि इस इवेंट की शुरुआत आज यानी 9 फरवरी 2024 से हुई है और यह 10 मार्च 2024 यानी रविवार तक चलेगा। गेम डेवलपर गरेना (Garena) का कहना है कि इस इवेंट से प्लेयर्स को फायदा होगा। उन्हें डायमंड टॉप अप करने के साथ मुफ्त में कॉस्टयूम मिलेंगी। इसके लिए उन्हें अलग से डायमंड खर्च नहीं करने पड़ेंगे। news और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes for 23 October: इस बार मिलेंगे मुफ्त डायमंड्स, बंडल और हथियार, तुरंत करें रिडीम

मिलेंगे ये शानदार रिवॉर्ड्स

गरेना के मुताबिक, 100 डायमंड और 300 डायमंड खरीदने पर क्रमश: Scythe-Ice वेपन और Ice थीम Boot दिया जाएगा। 500 डायमंड पर Ice थीम फीमेल shirt और 700 डायमंड पर Ice थीम Pant मिलेगी। वहीं, 1000 डायमंड टॉप अप करने पर पिंक एंड स्पाइकी हेड दिया जा रहा है, जबकि 1500 टॉप पर करने पर Earthy Facepaint रिवॉर्ड के तौर पर मिलेगा। news और पढें: Free Fire Max में आज मिलेगा Popstar By Night Bundle, ऐसे आधे Diamonds में पाएं

news और पढें: Free Fire Max में मिल रहे 1600 Gold फ्री, पाने के लिए करें छोटा-सा काम

Free Fire MAX में कैसे खरीदें डायमंड ?

1. अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स ओपन करें।
2. टॉप लेफ्ट कॉर्नर में बने टॉप-अप सेक्शन पर क्लिक करें।
3. यहां आपको Free Ice Scythe टॉप अप इवेंट मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
4. यहां से आप डायमंड खरीद पाएंगे।
5. रिवॉर्ड अपने आप आपके अकाउंट में ऐड हो जाएगा।

रिडीम कोड

आप फ्री फायर मैक्स में इवेंट्स के अलावा रिडीम कोड के जरिए भी वेपन, स्किन, ग्लूवॉल, कैरेक्टर, आउटफिट्स और डायमंड जैसे आइटम प्राप्त कर सकते हैं। अच्छी बात यह है कि इन कोड को रिडीम करने के लिए आपको न डायमंड खर्च करने पड़ेंगे और न ही किसी तरह का टास्क करना होगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड 12 से 18 अंक के होते हैं और इन्हें नंबर व अक्षर को मिलाकर बनाया जाता है। ये कोड लिमिटेड समय के लिए एक्टिव रहते हैं। कुछ समय बाद खुद ब खुद एक्सपायर हो जाते हैं। इस ही कारण इन कोड को जल्द से जल्द रिडीम करने की सलाह दी जाती है।

कहां मिलेंगे ये कोड

अगर आप इन कोड के जरिए शानदार आइटम फ्री में पाना चाहते हैं, तो आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आपको हमारी साइट पर आकर रिडीम कोड प्राप्त कर सकते हैं।