
Free Fire MAX मोबाइल गेम में नए टॉप-अप इवेंट की एंट्री हो गई है। इसका नाम Free Ice Scythe है। इसमें इनाम के तौर पर वेपन और शानदार आउटफिट दी जा रही है। इसके लिए प्लेयर्स को इन-गेम करेंसी डायमंड खरीदने पड़ेंगे। बता दें कि इस इवेंट की शुरुआत आज यानी 9 फरवरी 2024 से हुई है और यह 10 मार्च 2024 यानी रविवार तक चलेगा। गेम डेवलपर गरेना (Garena) का कहना है कि इस इवेंट से प्लेयर्स को फायदा होगा। उन्हें डायमंड टॉप अप करने के साथ मुफ्त में कॉस्टयूम मिलेंगी। इसके लिए उन्हें अलग से डायमंड खर्च नहीं करने पड़ेंगे।
गरेना के मुताबिक, 100 डायमंड और 300 डायमंड खरीदने पर क्रमश: Scythe-Ice वेपन और Ice थीम Boot दिया जाएगा। 500 डायमंड पर Ice थीम फीमेल shirt और 700 डायमंड पर Ice थीम Pant मिलेगी। वहीं, 1000 डायमंड टॉप अप करने पर पिंक एंड स्पाइकी हेड दिया जा रहा है, जबकि 1500 टॉप पर करने पर Earthy Facepaint रिवॉर्ड के तौर पर मिलेगा।
1. अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स ओपन करें।
2. टॉप लेफ्ट कॉर्नर में बने टॉप-अप सेक्शन पर क्लिक करें।
3. यहां आपको Free Ice Scythe टॉप अप इवेंट मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
4. यहां से आप डायमंड खरीद पाएंगे।
5. रिवॉर्ड अपने आप आपके अकाउंट में ऐड हो जाएगा।
आप फ्री फायर मैक्स में इवेंट्स के अलावा रिडीम कोड के जरिए भी वेपन, स्किन, ग्लूवॉल, कैरेक्टर, आउटफिट्स और डायमंड जैसे आइटम प्राप्त कर सकते हैं। अच्छी बात यह है कि इन कोड को रिडीम करने के लिए आपको न डायमंड खर्च करने पड़ेंगे और न ही किसी तरह का टास्क करना होगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड 12 से 18 अंक के होते हैं और इन्हें नंबर व अक्षर को मिलाकर बनाया जाता है। ये कोड लिमिटेड समय के लिए एक्टिव रहते हैं। कुछ समय बाद खुद ब खुद एक्सपायर हो जाते हैं। इस ही कारण इन कोड को जल्द से जल्द रिडीम करने की सलाह दी जाती है।
अगर आप इन कोड के जरिए शानदार आइटम फ्री में पाना चाहते हैं, तो आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आपको हमारी साइट पर आकर रिडीम कोड प्राप्त कर सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language