comscore

Free Fire Max में Wavebreaker Kaze बंडल व Death Guardian ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका, जानें कैसे

Free Fire Max में Wavebreaker Kaze बंडल व Death Guardian ग्लू वॉल स्किन पाने का मौका मिल रहा है। यहां जानें कैसे करें इन आइटम्स को क्लेम।

Published By: Manisha | Published: Apr 16, 2025, 04:42 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में आज Wavebreaker Kaze Bundle पाने का मौका मिल रहा है। यह एक शानदार बंडल है, जिसमें आपको अपने कैरेक्टर के लिए शानदार दिखने वाली आउटफिट मिलती है। इस आउटफिट में टॉप, बॉटम, शूज, हेड आदि शामिल है। अगर आप फ्री फायर मैक्स प्लेयर हैं, तो आप जानते होंगे कि गेम में किसी भी नए आइटम्स को खरीदना आपकी जेब खाली कर सकता है। जी हां, गेम में प्लेयर्स इन-डायरेक्ट तरीके से पैसे देकर इन-गेम आइटम्स की खरीदारी करते हैं। गेम में किसी भी आइटम्स को खरीदने के लिए इन-गेम करेंसी डायमंड्स का इस्तेमाल किया जाता है। वहीं, डायमंड्स को असली पैसों से खरीदा जाता है। इस तरह से इन-डायरेक्टली गेम में आपके पैसे लगते हैं। news और पढें: Free Fire Max में Power of Love ग्लू वॉल स्किन को आधे Diamonds में पाएं, जानें कैसे

Free Fire Max में Daily Special स्टोर को अपडेट किया जाता है। इस स्टोर में रोजाना नए-नए आइटम्स को एड किया जाता है। हालांकि, गेम का यह स्टोर अन्य स्टोर की तुलना में काफी अलग है। इस स्टोर से आप बचत के साथ कई तरह के इन-गेम आइटम्स को खरीदा जा सकता है। दरअसल, गेम डेवलपर कंपनी डेली स्पेशल स्टोर के तहत मिलने वाले सभी आइटम्स पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट देती है, ऐसे में आप उन्हें आधी कीमत में खरीद सकते हैं। यहां देखें आज इस स्टोर में क्या कुछ मिल रहा है। news और पढें: Free Fire Max के टॉप-क्लास शानदार Bundle, आपके कैरेक्टर को देंगे नई पहचान और स्टाइल

Daily Special Store

1. BP S12 Token Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जिसे आप आज डेली स्पेशल स्टोर से 20 डायमंड्स में पा सकेंगे। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 16 October 2025: भारतीय गेमर्स के लिए आए कोड, फ्री में Character-Emote पाने का मौका

2. Wavebreaker Kaze Bundle की कीमत 1199 डायमंड्स है, लेकिन डेली स्पेशल स्टोर के जरिए आप 599 डायमंड्स में खरीद सकते हैं।

3. Death Guardian Gloo Wall Skin की कीमत 599 डायमंड्स है, जो कि आज आपको 299 डायमंड्स में मिल रहा है।

4. Amphibian- Magma Bolter की कीमत 499 डायमंड्स है, जिसे आप 249 डायमंड्स में पा सकते हैं।

5. Frost Draco Commander (Shoes) की कीमत 199 डायमंड्स है, जिसे आप 99 डायमंड्स में खरीद सकेंगे।

6. Wasteland Weapon Loot Crate की कीमत 40 डायमंड्स है, जो कि 20 डायमंड्स में इस स्टोर से पाया जा सकता है।