comscore

Free Fire Max में मिल रहा BLUE LOCK बंडल पाने का मौका, क्लेम करने के लिए करें ये काम

Free Fire Max गेमर्स के लिए नया लक रॉयल इवेंट आ गया है, जिसमें BLUE LOCK Bundle पाने का चांस मिल रहा है। इसके साथ ही Isagi Token भी इनाम के तौर पर मिल रहे हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Nov 26, 2024, 09:45 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Free Fire Max में नया इवेंट आ गया है। इसका नाम BLUE LOCK Wheel है। इसमें बंडल और लूट क्रेट रिवॉर्ड के रूप में मिल रही है। इसके अलावा, Isagi Token भी पाने का मौका मिल रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एक लक रॉयल इवेंट है। इसमें गेमर्स को रिवॉर्ड पाने के लिए स्पिन करना पड़ता है, जिसके लिए बेहद कम डायमंड खर्च करने पड़ते हैं। यदि आप भी इवेंट से रिवॉर्ड पाना चाहते हैं, तो नीचे इससे जुड़ी पूरी डिटेल पढ़ें। news और पढें: Free Fire MAX Redeem Codes for 23 October: इस बार मिलेंगे मुफ्त डायमंड्स, बंडल और हथियार, तुरंत करें रिडीम

Free Fire Max BLUE LOCK Wheel

फ्री फायर मैक्स ब्लू लॉक व्हील इवेंट आज यानी 26 नवंबर, 2024 को एक्टिव है। यह अगले 10 दिन तक जारी रहेगा। इस दौरान गेमर्स स्पिन करके शानदार आइटम जैसे बंडल, लूट क्रेट आदि पा सकते हैं। साथ ही, स्पेशल Isagi टोकन भी प्राप्त कर पाएंगे। इन सभी आइटम के लिए स्पिन करना होगा। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For Today 22 October 2025: बिना डायमंड के मिल रही Skin और Bundle, पाने के लिए यूज करें नए कोड

Reward List

  • Blue Lock Bundle
  • Loot Box-Blue Lock
  • Isagi Token

कितने लगेंगे डायमंड

फ्री फायर मैक्स के इस इवेंट से रिवॉर्ड पाने के लिए गेमर्स को स्पिन करना होगा, जिसके लिए डायमंड उपयोग करने पड़ेंगे। इवेंट में एक बार स्पिन करने के लिए 9 डायमंड लगेंगे। इसी तरह दूसरी बार 19 डायमंड, तीसरी बार 39 डायमंड, चौथी बार 69 डायमंड, पांचवी बार 99 डायमंड, छठी बार 149 डायमंड, सातवी बार 199 डायमंड और आठवी बार 499 डायमंड खर्च करने पड़ेंगे। news और पढें: Free Fire Max में Dual Might ग्लू वॉल स्किन मिल रही FREE, नया Step Up इवेंट हुआ Live

ऐसे एक्सेस करें इवेंट

  • अपने स्मार्टफोन में फ्री फायर मैक्स ओपन करें।
  • होम स्क्रीन के लेफ्ट कॉर्नर में बने लक रॉयल बटन पर क्लिक करें।
  • यहां आपको टॉप पर ब्लू लॉक व्हील इवेंट मिलेगा, उस पर टैप करें।
  • फिर उन दो आइटम को चुनें, जिन्हें आप पाना नहीं चाहते हैं।
  • इसके बाद वो आइटम रिवॉर्ड लिस्ट से हट जाएंगे।
  • अब आप स्पिन बटन पर क्लिक करके रिवॉर्ड पा सकते हैं।

काम की बात

इवेंट में स्पिन करने के बाद मिलने वाले आइटम रिपीट नहीं होंगे। यानी कि एक बार जो आइटम रिवॉर्ड के तौर पर मिल चुका है, उसे दोबारा पाया नहीं जा सकेगा।