Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 26, 2024, 09:45 AM (IST)
Free Fire Max में नया इवेंट आ गया है। इसका नाम BLUE LOCK Wheel है। इसमें बंडल और लूट क्रेट रिवॉर्ड के रूप में मिल रही है। इसके अलावा, Isagi Token भी पाने का मौका मिल रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एक लक रॉयल इवेंट है। इसमें गेमर्स को रिवॉर्ड पाने के लिए स्पिन करना पड़ता है, जिसके लिए बेहद कम डायमंड खर्च करने पड़ते हैं। यदि आप भी इवेंट से रिवॉर्ड पाना चाहते हैं, तो नीचे इससे जुड़ी पूरी डिटेल पढ़ें। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes: Emote से लेकर Loot Crate तक मिल रही फ्री, ऐसे करें क्लेम
फ्री फायर मैक्स ब्लू लॉक व्हील इवेंट आज यानी 26 नवंबर, 2024 को एक्टिव है। यह अगले 10 दिन तक जारी रहेगा। इस दौरान गेमर्स स्पिन करके शानदार आइटम जैसे बंडल, लूट क्रेट आदि पा सकते हैं। साथ ही, स्पेशल Isagi टोकन भी प्राप्त कर पाएंगे। इन सभी आइटम के लिए स्पिन करना होगा। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 22 January 2026 : आज Bundle-Skins मिल रही फ्री, ऐसे करें रिडीम
फ्री फायर मैक्स के इस इवेंट से रिवॉर्ड पाने के लिए गेमर्स को स्पिन करना होगा, जिसके लिए डायमंड उपयोग करने पड़ेंगे। इवेंट में एक बार स्पिन करने के लिए 9 डायमंड लगेंगे। इसी तरह दूसरी बार 19 डायमंड, तीसरी बार 39 डायमंड, चौथी बार 69 डायमंड, पांचवी बार 99 डायमंड, छठी बार 149 डायमंड, सातवी बार 199 डायमंड और आठवी बार 499 डायमंड खर्च करने पड़ेंगे। और पढें: BGMI 4.2 Update: Primewood Genesis इवेंट में कैसे भाग लें, इनाम में iQOO 15 से लेकर ये चीजें शामिल
इवेंट में स्पिन करने के बाद मिलने वाले आइटम रिपीट नहीं होंगे। यानी कि एक बार जो आइटम रिवॉर्ड के तौर पर मिल चुका है, उसे दोबारा पाया नहीं जा सकेगा।