Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 06, 2025, 03:16 PM (IST)
Free Fire MAX शानदार एक्शन गेम है। इसमें फास्ट-पेस्ड बैटल देखने को मिलती है। इसके ग्राफिक्स शानदार हैं। इसका गेमप्ले बहुत स्मूथ है, जिससे प्लेयर्स को रियलिस्टिक एक्सपीरियंस मिलता है। हालांकि, इसमें नए प्लेयर्स के लिए जीत हासिल करना बिल्कुल भी आसान नहीं है, क्योंकि वे अक्सर सही स्ट्रेटेजी को नजरअंदाज कर ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिससे वे आते ही दुश्मन के शिकार हो जाते हैं। अगर आप भी नए खिलाड़ी हैं, तो यह गेमिंग गाइड आपके लिए है। यहां नए खिलाड़ियों द्वारा की गई गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं। इनसे सीख लेकर आप अपनी गेमिंग स्किल्स को सुधार सकेंगे। आइए जानते हैं… और पढें: Free Fire Max में Blazing Wheels इवेंट की धूम, मुफ्त में मिल रही Flame Streak स्किन
Free Fire MAX में एक्सर देखा गया है कि नए खिलाड़ी शुरुआत में ही उन जोन में लैंड करते हैं, जहां पहले से प्लेयर्स की संख्या बहुत ज्यादा होती है। ऐसी लोकेशन पर सर्वाइव करना बहुत मुश्किल होता है। यह गलती भूलकर भी न करें। इससे बेहतर है कि आप उन लोकेशन पर लैंड करें, जहां पर गेमर्स की संख्या कम हो। इससे आपको आइटम क्लेट करने का समय मिल जाएगा। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes 6 November 2025: मुफ्त में धांसू Bundle पाने का मौका, तुरंत करें कोड रिडीम
गरेना फ्री फायर मैक्स में ज्यादातर नए गेमर्स सेफ जोन टाइमर पर ध्यान नहीं देते और जोन से बाहर ही आउट हो जाते हैं। ऐसी गलती न करें। हमेशा मैच के दौरान सेफ जोन टाइमर पर नजर बनाए रखें। इससे आप समय रहते सेफ जोन में पहुंच जाएंगे और जल्दी नॉक आउट नहीं होंगे। और पढें: Free Fire Max में Devil Hunter Bundle पाने का मौका, हाफ Diamonds में करें Claim
गेम में हर प्रकार के वेपन यूज करने में बहुत आनंद आता है, लेकिन अगर आप बिगनर हैं, तो आपका फोकस चुनिंदा वेपन पर ही होना चाहिए। इससे आप वेपन के बारे में गहराई से समझ पाएंगे। साथ ही, आपको उसका रिकॉइल पैटर्न और अटैचमेंट के बारे में सही से पता चल जाएगा। इन सब से फोकस करना चाहिए। इससे फायदा यह होगा कि
फ्री फायर मैक्स में हर दुश्मन को मार गिराना समझदारी है। ऐसा सूचना ही बड़ी गलती है। ज्यादातर बिगनर्स जल्दीबाजी में विरोधी टीम से अकेले ही भिड़ जाते हैं और खुद नॉक आउट हो जाते हैं। अगर भी यह गलती करते हैं, तो भूलकर भी ऐसा न करें। इससे बेहतर है कि समझदारी के साथ आगे बढ़ें और मौका मिलने पर दुश्मन पर वार करें।