
Free Fire India का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। इस गेम को 5 सितंबर को लॉन्च किया जाना था, लेकिन डेवलपर्स ने इसकी लॉन्चिंग आगे के लिए टाल दी। इस गेम की लॉन्चिंग की नई डेट के बारे में जानकारी सामने आई है। पिछले साल 14 फरवरी 2022 को भारत में गरेना के इस बैटल रॉयल गेम पर लगे बैन के बाद से ही प्लेयर्स को इसका बेसब्री से इंतजार है। गेम के दोबारा वापस आने की घोषणा होने के बाद एक बार फिर से फ्री फायर फैन्स काफी खुश नजर आ रहे हैं।
31 अगस्त 2023 को Google Play Store और Apple Store पर गेम लिस्टिंग के साथ ही 40 मिलियन यानी 4 करोड़ से ज्यादा प्लेयर्स इस गेम का प्री-रजिस्टर कर चुके हैं। गरेना ने इस गेम को पूरी तरह से भारतीय यूजर्स के लिए ला रहा है। इसका नया नाम फ्री फायर इंडिया रखा गया है। यही नहीं, इसके गेम-प्ले में भी कई बदलाव किए जा रहे हैं, जिसकी वजह से इस गेम की लॉन्चिंग में थोड़ी देरी हुई है। यही नहीं, गेम की वापसी की घोषणा करते हुए गरेना ने बताया कि गेम डेवलपर ने भारतीय यूजर्स का डेटा भारत में ही स्टोर और प्रोसेस करेगा। इसके लिए कंपनी ने भारतीय डेटा स्टोर वाली स्टार्ट-अप कंपनियों के साथ साझेदारी की है।
Free Fire India जैसे बैटल रॉयल गेम खेलने वाले ज्यादातर यूजर्स युवा होते हैं। ऐसे में गेम डेवलपर ने इस गेम में पैरेंटल कंट्रोल, गेम-प्ले टाइम लिमिट जैसे कई फीचर्स जोड़े हैं, जो युवाओं के गेम खेलने की लत लगने नहीं देगा। फ्री फायर इंडिया में भारत के कई आइकॉनिक स्पोर्ट्स पर्सनैलिटीज जैसे कि पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी, बैडमिंडन स्टार साइना नेहवाल, भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री आदि शामिल हैं। रिपोर्ट की मानें तो फ्री फायर इंडिया में महेन्द्र सिंह धोनी का कैरेक्टर Thala भी हो सकता है।
फ्री फायर इंडिया की नई लॉन्च डेट 15 या 16 सितंबर बताया जा रहा है। सामने आ रही रिपोर्ट्स और अटकलों की मानें तो इस गेम को इस सप्ताह के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, गरेना की तरफ से इसकी फिलहाल आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। गेम लॉन्च होने के तुरंत बाद फ्री फायर इंडिया चैम्पियनशिप टूर्नामेंट का भी आयोजन किया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language