16 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Candy Crush से Ludo King तक, आपका सबसे ज्यादा पर्सनल डेटा कलेक्ट करते हैं ये पॉपुलर गेम

Surfshark की रिपोर्ट के मुताबिक, Ludo King और Subway Surfers सबसे ज्यादा डेटा कलेक्ट करते हैं। प्राइवेसी के मामले में Call of Duty: Mobile गेम सबसे खराब गेम है।

Published By: Ajay Verma

Published: May 30, 2023, 01:29 PM IST

main pic (30)

Story Highlights

  • Ludo King और Subway Surfers सबसे ज्यादा डेटा कलेक्ट करते हैं।
  • प्राइवेसी के मामले में सबसे खराब गेम Call of Duty: Mobile है।
  • Traffic Rider और Mili Militia ऊपर बताए गए गेम की तुलना में कम डेटा कलेक्ट करते हैं।

आजकल ज्यादातर मोबाइल एप्लिकेशन डेटा कलेक्ट करती हैं। इनमें से कई ऐसे मोबाइल गेमिंग ऐप भी हैं, जो अपने प्लेटफॉर्म को बेहतर बनाने और ज्यादा रेवेन्यू जनरेट करने के लिए अधिक डेटा कलेक्ट करते हैं। अब VPN सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी Surfshark ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें उन पॉपुलर गेम्स का जिक्र किया गया है, जो वर्तमान में सबसे ज्यादा यूजर डेटा कलेक्ट करते हैं। साथ ही, गेम्स को डेटा कंज्यूम करने के हिसाब से रैंकिंग भी दी गई है।

सबसे ज्यादा डेटा कंज्यूम करते हैं ये गेमिंग ऐप

वीपीएन कंपनी Surfshark के मुताबिक, Ludo King और Subway Surfers भारत में काफी लोकप्रिय गेम हैं। डेटा कलेक्शन के मामले में इन गेम्स को क्रमश: 38 और 7 प्लेस मिला है। ये दोनों गेम्स थर्ड-पार्टी एडवरटाइजिंग के लिए डेटा कलेक्ट करते हैं। वहीं, 8 Ball Pool और Gardenscapes गेम टॉप-10 में आते हैं।

वीपीएन सर्विस प्रोवाइडर का कहना है कि भारत में लोकप्रिय 50 मोबाइल गेमिंग ऐप में से 38 ऐप्लिकेशन यूजर डेटा थर्ड-पार्टी एडवरटाइजिंग के लिए शेयर करती हैं।

प्राइवेसी के मामले में खराब हैं ये गेम

रिपोर्ट में बताया गया है कि Call of Duty: Mobile, Candy Crush Saga और Carrom Pool: Disc गेम प्राइवेसी के मामले में टॉप-3 खराब गेमिंग ऐप हैं। ये तीनों गेमिंग ऐप्लिकेशन फोटो, वीडियो, कॉन्टैक्ट और लोकेशन जैसा डेटा कलेक्ट करती हैं।

इन गेम ने कम डेटा किया कलेक्ट

Traffic Rider, Mili Militia – War.io और Among Us गेम ऊपर बताए गए गेम्स की तुलना में कम डेटा कलेक्ट करते हैं। वीपीएन कंपनी का कहना है कि इन गेमिंग ऐप्स ने जरूरत से ज्यादा डेटा कलेक्ट किया है। एक ऐप को बेहतर तरीके से चलाने के लिए ज्यादा डेटा इकट्ठा करने की जरूरत नहीं पड़ती है।

Surfshark की स्पोकपर्सन Gabriele Racaityte ने कहा कि बड़ी संख्या में गेमर्स अनजाने में अपने पर्सनल डेटा को साझा करने की अनुमति दे देते हैं। उन्हें इस बात का अंदाजा भी नहीं होता कि उनका डेटा कहां इस्तेमाल किया जा रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि हमने अपनी रिसर्च में पाया कि 510 ग्लोबल मोबाइल गेमिंग ऐप यूजर डेटा को ट्रैक करते हैं और उसे थर्ड-पार्टी कंपनियों व एडवटाइजर को ट्रांसफर कर देते हैं। इस डेटा का सबसे ज्यादा इस्तेमाल मार्किटिंग जैसे कार्यों के लिए किया जाता है।

TRENDING NOW

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Surfshark ने यह रिसर्च 60 देशों में मौजूद ऐप स्टोर पर उपलब्ध 50 सबसे पॉपुलर मोबाइल गेमिंग ऐप पर की है। यह रिपोर्ट डेटा कलेक्शन प्रैक्टिस पर आधारित है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language