
BGMI 3.1 Update के साथ गेम में कई नए फीचर्स और इवेंट आए हैं। अपडेट के साथ लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम के डेवलपर krafton ने BGMI x Bentley कोलेबोरेशन की घोषणा भी की है। इसके तहत Speed Drift नया का एक इवेंट भी गेम में जोड़ा गया है। इस इवेंट में बेंटले कारों के कई वेरिएंट्स के साथ-साथ यूनिक आउटफिट्स और गन स्किन्स जैसे कई अन्य इन-गेम रिवॉर्ड भी मिल रहे हैं। इस आर्टिकल में नए इवेंट की सारी डिटेल शेयर की गई है।
BGMI x Bentley Speed Drift इवेंट गेम में 21 मार्च, 2024 को शुरू हो गया है। यह 21 मई, 2024 तक चलेगा। इसका मतलब है कि प्लेयर्स के पास इवेंट में मिल रहे रिवॉर्ड पाने के लिए लगभग दो महीने का समय है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस इवेंट के जरिए प्लेयर्स को रिवॉर्ड पाने के लिए लकी मेडल्स कलेक्ट करने होंगे। मेडल्स का यूज Bentley car वेरिएंट रिडीम करने में किया जाएगा। मेडल प्लेयर्स ड्रॉ के जरिए पा सकेंगे। ड्रॉ के लिए गेमर्स को इन-गेम करेंसी यानी UC खर्च करने होंगे।
इस इवेंट में Bentley car के 9 वेरिएंट शामिल हैं। प्लेयर्स को एक-एक करके सभी वेरिएंट को अनलॉक करना होगा। किस वेरिएंट के लिए कितने मेडल चाहिए, इसकी डिटेल नीचे दी गई है।
बीजीएमआई में बेंटले इवेंट स्पेशल है और भविष्य में इसकी वापसी नहीं होने की उम्मीद की जा सकती है। इस कारण प्लेयर्सअपने लिए कुछ खास कार स्किन हासिल करने के इस शानदार मौके को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language