
Battlegrounds Mobile India (BGMI) ने एक नया स्पिन इवेंट आया है। प्लेयर्स लोकप्रिय बैटल रॉयल में इस इवेंट के जरिए कई धमाल आइटम पाने का मौका मिल रहा है। इसमें गेमर्स को Winterbane Buddy Set, Grizzly Bear Buddy और Frost Queen Cover जैसे आइटम मिलेंगे। गेमर्स को इसे पाने के लिए स्पिन करना होगा। स्पिन करने के लिए गेमर्स को इन-गेम करेंसी UC खर्च करने होंगे। आइये, इस इवेंट के बारे में डिटेल में जानते हैं।
Battlegrounds Mobile India (BGMI) में Hola Buddy इवेंट चल रहा है। यह इवेंट 2 जनवरी, 2025 तक लाइव रहेगा। इसमें प्लेयर्स को ड्रॉ यानी स्पिन पर डिस्काउंट मिल रहा है। दिन के पहले ड्रॉ की कीमत 30 की जगह 10 UC है। 10 ड्ऱॉ की कीमत 300 की जगह 270 ड्ऱा है।
प्लेयर्स को निश्चित संख्या में तय आइटम रिवॉर्ड के तौर पर मिलेंगे।
इस तरह प्लेयर्स एक से एक अच्छे आइटम रिवॉर्ड के तौर पर पा सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language