Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jun 29, 2025, 02:29 PM (IST)
Vijay Sales पर Open Box सेल शुरू हो चुकी है। इस सेल के दौरान कंपनी विभिन्न तरह के स्मार्टफोन्स पर बंपर डील्स व डिस्काउंट ऑफर दे रही है। अगर आप अपने लिए नया प्रीमियम फोन खरीदने की सोच रहे थे और उन पर किसी शानदार डील का आने का इंतजार कर रहे थे, तो यह मौका आपके लिए ही है। विजय सेल्स पर आपको Samsung, Apple व Nothing ब्रांड्स के स्मार्टफोन पर बंपर डील व डिस्काउंट ऑफर्स मिलेंगे। यहां जानें डिटेल्स। और पढें: 48MP कैमरा, 128GB स्टोरेज और iOS 26 वाले iPhone 16 पर 4000 रुपये का Discount, Amazon की सुपर डील
Samsung Galaxy S24 Ultra 5G के 12GB RAM और 256GB स्टोरेज की कीमत 1,29,999 रुपये है, लेकिन Vijay Sales की Open Box सेल के दौरान आप फोन को बंपर डील व डिस्काउंट के साथ खरीद सकेंगे। अभी इसे आप महज 71,999 रुपये में यहां से खरीद सकते हैं। इसके अलावा, फोन पर HDFC बैंक कार्ड के जरिए 3500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। और पढें: 48MP कैमरा और A18 चिप वाले iPhone 16 Plus पर हजारों का Discount, स्टॉक खत्म होने से पहले करें ऑर्डर
The Open Box Sale is here, and it’s too good to scroll past! 😉 Get up to 60% OFF on everything from smartphones and laptops to ACs, refrigerators, washing machines, and TVs.
Shop now at Vijay Sales stores or website! #VijaySales #OpenBoxSale #ElectronicsSale #Discounts… pic.twitter.com/kwAWxWixok
— Vijay Sales (@VijaySales) June 28, 2025
iPhone 16 के 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 79,900 रुपये है, लेकिन इसे आप विजय सेल्स के जरिए अभी सिर्फ 71,490 रुपये में खरीद सकते हैं। इस पर ICICI बैंक कार्ड के जरिए 4000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा।
मार्केट में जल्द ही Nothing Phone 3 लॉन्च होने वाला है। इस फोन के आने से पहले Nothing Phone 2 Pro पर बंपर डील मिल रही है। इस फोन के 128GB स्टोरेज की कीमत 22,999 रुपये है, जिसे आप सेल में 18,999 रुपये में खरीद सकेंगे। इस फोन पर HDFC बैंक कार्ड के जरिए 1000 रुपये का ऑफ मिल रहा है।
अगर आप अपने लिए नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो Flipkart-Amazon के अलावा Vijay Sales भी आपके लिए धांसू डील्स लेकर आता रहता है।