Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Apr 04, 2024, 08:15 AM (IST)
Tecno Pova 6 Pro 5G comes with an Arc Interface that has over 200 LEDs that light up when playing music or while gaming. It features a 6.78-inch 120Hz AMOLED screen, 108MP cameras, and a MediaTek Dimensity 6080 chipset.
Tecno Pova 6 Pro को पिछले महीने यानी मार्च के आखिर में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन का डिजाइन शानदार है। प्रमुख फीचर्स की बात करें, तो स्मार्टफोन अनोखी नोटिफिकेशन लाइट के साथ आता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले है। इसमें मीडियाटेक का दमदार प्रोसेसर दिया गया है। फोटो क्लिक करने के लिए 108MP का कैमरा मिलता है। आज यानी 4 अप्रैल को इस स्मार्टफोन की पहली सेल है। आइए जानते हैं फोन की कीमत, फीचर और मिलने वाले ऑफर के बारे में… और पढें: TECNO POVA 6 Pro की इंडिया लॉन्च डेट हुई कंफर्म, मिलेगा 108MP का कैमरा
अमेजन इंडिया (Amazon India) पर टेक्नो का यह स्मार्टफोन दो रैम वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 19,999 रुपये है। वहीं, 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट 21,999 रुपये में बिक रहा है। इस पर 2000 रुपये का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा, फोन को 1,067 रुपये पर मंथ की ईएमआई और 20,400 रुपये के एक्सचेंज ऑफर पर खरीदा जा सकता है।
टेक्नो पोवा 6 प्रो का डिजाइन शानदार है। इस स्मार्टफोन में Arc Interface नाम की नोटिफिकेशन लाइट दी गई है। इसको अपने हिसाब से कस्टामाइज किया जा सकता है। इसमें MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर, 12GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा, स्मार्टफोन में 6.78 इंच का पंच-होल AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz, पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स और टच सैंपलिंग रेट 360Hz है।
टेक्नो पोवा 6 प्रो लेटेस्ट Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है। इसमें Z-axis linear मोटर के साथ वीसी कूलिंग का सपोर्ट दिया गया है, जो डिवाइस को जल्दी गर्म नहीं होने देती है। साथ ही, हैंडसेट में वर्चुअल रैम भी मिलती है।
यह लेटेस्ट स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। इसमें पहला 108MP, दूसरा 2MP और तीसरा Auxiliary लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा मिलता है। यूजर्स इसके जरिए 4के वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं।
टेक्नो ने Tecno Pova 6 Pro में 70W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 6,000mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है। इसमें डुअल स्पीकर और डॉल्बी एटमॉस है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल सिम, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।