comscore

Tecno Pova 5 Series की पहली सेल, Amazon पर सस्ते में खरीदें 16GB RAM वाले फोन

Tecno Pova 5 Series की पहली सेल आज Amazon पर आयोजित की जाएगी। पहली सेल में इन दोनों बजट स्मार्टफोन की खरीद पर अच्छे ऑफर्स दिए जा रहे हैं। ये दोनों फोन 16GB RAM सपोर्ट के साथ आते हैं।

Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Aug 22, 2023, 08:17 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Tecno Pova 5 Series की पहली सेल आज Amazon पर आयोजित की जाएगी।
  • इस सीरीज में दो फोन Pova 5 और Pova 5 Pro 5G आते हैं।
  • इन दोनों स्मार्टफोन की पहली सेल में अच्छे ऑफर्स मिल रहे हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Tecno Pova 5, Tecno Pova 5 Pro 5G को पिछले दिनों लॉन्च किया गया था। टेक्नो के इस बजट स्मार्टफोन सीरीज की पहली सेल आज भारत में आयोजित की जाएगी। ये दोनों फोन देखने में एक जैसे लगते हैं। इनके बैक में इनोवेटिव आर्क इंटरफेस डिजाइन दिया गया है, जिसकी वजह से ये देखने में प्रीमियम लगते हैं। Pova 5 में 4G नेटवर्क का सपोर्ट मिलता है, जबकि Pova 5 Pro एक 5G स्मार्टफोन है। इन दोनों फोन के कुछ हार्डवेयर फीचर्स भी एक जैसे हैं। इन दोनों स्मार्टफोन को पिछले सप्ताह 14 अगस्त को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। आइए, जानते हैं इन दोनों फोन की पहली सेल, मिलने वाले ऑफर्स और फीचर्स आदि के बारे में…

Tecno Pova 5 Series First Sale Offers

इस सीरीज की पहली सेल दिन के 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर आयोजित की जाएगी। इसके स्टैंडर्ड मॉडल Pova 5 की कीमत 11,999 रुपये है और यह एक ही स्टोरेज वेरिएंट 8GB RAM + 128GB में आता है। वहीं, Tecno Pova 5 Pro 5G भी एक ही स्टोरेज वेरिएंट 8GB RAM + 256GB में आता है। इसकी कीमत 14,999 रुपये है। इन दोनों स्मार्टफोन की RAM को वर्चुअली 8GB एक्सपेंड कर सकते हैं। इन दोनों फोन की खरीद पर 1,000 रुपये तक का डिस्काउंट एक्सचेंज ऑफर के तौर पर दिया जा रहा है। इसके अलावा इन दोनों फोन की खरीद पर 6 महीने तक का नो-कॉस्ट EMI भी ऑफर किया जा रहा है।

Tecno Pova 5, Pova 5 Pro 5G Features

इस सीरीज के दोनों मॉडल में 6.78 इंच का FHD+ डिस्प्ले मिलता है। फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इन दोनों फोन के बैक में इनोवेटिव आर्क डिजाइन दिया गया है। फोन में पंच-होल डिस्प्ले पैनल मिलेगा। इसके अलावा फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Pova 5 में MediaTek Helio G99 प्रोसेसर मिलता है, जबकि Pova 5 Pro में MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर दिया गया है। ये दोनों स्मार्टफोन वेपर कूलिंग चेंबर फीचर के साथ आते हैं।

Tecno Pova 5 में 6,000mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 45W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। इसके प्रो मॉडल में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 68W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है। ये दोनों ही फोन Android 13 पर बेस्ड कस्टमाइज्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं।

Tecno Pova 5 और Pova 5 Pro 5G के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिता है। ये दोनों फोन 50MP के प्राइमरी और एक AI कैमरा के साथ आते हैं। फोन के बैक में LED फ्लैश लाइटिंग फीचर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके बेस मॉडल में 8MP का कैमरा मिलता है, जबकि इसका प्रो मॉडल 16MP सेल्फी कैमरा के साथ आता है। दोनों ही फोन 8GB RAM के साथ आते हैं।