comscore

Smartphones Under 6000: अमेजन से खरीदें ये पांच स्मार्टफोन, कीमत 6 हजार रुपये से कम

Smartphones Under 6000: अमेजन साइट पर आपको 6000 रुपये से कम की कीमत में कई शानदार फोन खरीद के लिए उपलब्ध मिलेंगे। इसके साथ फोन पर बैंक ऑफर और आसान ईएमआई ऑप्शन भी मिलेगा।

Published By: Manisha | Published: Aug 21, 2023, 05:51 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Amazon से खरीदें 6 हजार रुपये से कम के फोन
  • इन स्मार्टफोन की लिस्ट में Jio Phone Next भी है शामिल
  • अमेजन से खरीदने पर मिलेगा अलग से बैंक डिस्काउंट ऑफर
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Smartphones Under 6000: अगर आप फर्स्ट टाइम स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बजट के अंदर नया फोन खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए 6000 रुपये काफी हैं। 6 हजार से कम की कीमत में कई एंट्री-लेवल स्मार्टफोन मार्केट में मौजूद हैं। खास बात यह है कि अगर आप ये सस्ते फोन ई-कॉर्मस साइट Amazon से खरीदेंगे, तो आपको अलग से बैंक डिस्काउंट ऑफर और आसान ईएमआई का विकल्प भी मिल जाएगा। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में अमेजन पर मिलने वाले एंट्री-लेवल स्मार्टफोन की लिस्ट दिखाने जा रह हैं, जिन्हें आप सिर्फ 6 हजार रुपये से कम की कीमत में घर ला सकते हैं। news और पढें: Smartphones under Rs 6000: 6 हजार से कम की कीमत वाले ये हैं 5 बेस्ट स्मार्टफोन, देखें लिस्ट

Jio Phone Next

Jio Phone Next फोन के 2GB RAM और 32GB स्टोरेज वेरिएंट को Amazon साइट के जरिए 5,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही इसे 264 रुपये की शुरुआती ईएमआई ऑप्शन के जरिए खरीदा जा सकता है। Citibank बैंक कार्ड के जरिए 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। जियो के इस एंड्रॉइड स्मार्टफोन में 5.45 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजलूशन 720×1440 पिक्सल है। इसके अलावा, यह फोन OUALCOMM SNAPDRAGON QM215 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13MP कैमरा और 8MP सेल्फी कैमरा मौजूद है। इस फोन में 3500mAh की बैटरी दी गई है।

Micromax IN 2C

Micromax IN 2C स्मार्टफोन के 3GB RAM और 32GB स्टोरेज वेरिएंट को Amazon से 5,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा, Citibank कार्ड के जरिए खरीदारी करने पर आपको 1000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर भी मिलेगा। इस हिसाब से फोन को आप 4,999 रुपये में खरीद सकेंगे। फीचर्स की बात करें, तो इस माइक्रोमैक्स फोन में 6.52 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, यह फोन Unisoc T610 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 8MP का कैमरा और 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है।

Itel A60

Itel A60 फोन के 2GB RAM और 32GB स्टोरेज वेरिएंट को अमेजन 5,999 रुपये में बेच रहा है। इसके अलावा, Citibank बैंक कार्ड के जरिए 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इतना ही नहीं इस फोन को आप 288 रुपये हर महीने देकर ईएमआई में भी घर ला सकते हैं। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो आईटेल के इस फोन में 6.6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8MP डुअल कैमरा और 5MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 5000mAh की है।