
Redmi Note 12 सीरीज को कंपनी ने कुछ समय पहले ही लॉन्च किया है। वहीं, अब कंपनी ने इस सीरीज में मौजूद Redmi Note 12 Pro स्मार्टफोन को सस्ता कर दिया है। कंपनी ने अपने इस मिड-रेंज स्मार्टफोन की कीमत में 2000 रुपये तक की कटौती की है। फीचर्स की बात करें, तो रेडमी का यह फोन 6.67 इंच का FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है। इसके अलावा, फोन में MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 50MP का कैमरा और 5000mAh की दमदार बैटरी भी मिलती है। आइए जानते हैं फोन की नई कीमत और स्पेसिफिकेशन डिटेल्स।
कंपनी ने Redmi Note 12 Pro स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। इसके बेस वेरिएंट में 6GB RAM + 128GB स्टोरेज दी गई है, जिसे 24,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। इसका एक 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट है, जिसे 26,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। 8GB RAM + 256GB स्टोरेज इस फोन का टॉप वेरिएंट है, जिसे 27,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था।
वहीं, अब कंपनी ने फोन के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज व 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती कर दी है। इन्हें क्रमश: 23,999 रुपये व 26,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को कंपनी ने 2000 रुपये सस्ता कर दिया है, जिसे अब सिर्फ 24,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह फोन तीन कलर ऑप्शन Stardust Purple, Frosted Blue और Onyx Black में आता है। फोन की नई कीमतें कंपनी की साइट पर लिस्ट हो चुकी है।
-6.67 इंच का FHD+ डिस्प्ले
-MediaTek Dimensity 1080 6nm प्रोसेसर
-8GB तक RAM
-256GB तक इंटरनल स्टोरेज
-50MP का प्राइमरी कैमरा
-5000mAh बैटरी
-67W फास्ट चार्जिंग स्पीड
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो रेडमी फोन में 6.67 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 1080×2400 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा, फोन Octa-Core MediaTek Dimensity 1080 6nm प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है। यह फोन Android 12 बेस्ड MIUI 13 के साथ आया था।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 67W चार्जिंग स्पीड मिलती है। काम करता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language